पोको ने अपने नए स्मार्टफोन Poco M3 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. इस फोन की खासियत है कि इसमें 6000mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप भी मिलता है. कीमत की बात की जाए तो Poco M3 के 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की ग्लोबल मार्केट में कीमत $149 रखी गई है जोकि करीब 11,000 रुपये बनती है, वहीं 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत $169 यानी करीब 12,500 रुपये है. यह फोन कूल ब्लू, पोको येल्लो और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा. फिलहाल इस फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Poco M3 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले- 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस

प्रोसैसर- स्नैपड्रैगन 662

रैम- 4 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज- 128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12  

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप- 48MP (प्राइमरी) + 2MP (मैक्रो लैंस) + 2MP (डैप्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा- 8MP

बैटरी- 6,000mAh

कनैक्टिविटी- 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, USB टाईप-C और 3.5mm हेडफोन जैक