इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प Whatsapp ने इस महीने की शुरुआत में डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया था. अब इस फीचर को भारतीय यूजर्स के लिए एंड्रॉयड और iOS प्लैटफोर्म पर जारी कर दिया गया है. इस फीचर की खासियत है कि इसे एक्टिवेट करने के बाद व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज, फोटो और वीडियो एक सप्ताह के बाद खुद-ब-खुद गायब हो जाएंगे.

इस तरह एक्टिवेट करें व्हाट्सएप्प का डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर

इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए व्हाट्सएप्प को ओपन करें. जिस कॉन्टैक्ट के लिए आप डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को एक्टिवेट करना चाहते हैं, उसे ओपन करें.अब उस कॉन्टैक्ट के नाम पर क्लिक कर दें.क्लिक करते ही आपके सामने उसका व्हाट्सएप अकाउंट ओपन हो जाएगा.यहां आपको डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.इसके बाद आपको ऑन और ऑफ की ऑप्शन दिखाई देगी, यहां आपको ऑन के विकल्प पर क्लिक करना है.अब यह फीचर एक्टिवेट हो जाएगा और भेजे गए मैसेज-फोटो और वीडियो 7 दिन के बाद खुद-ब-खुद गायब हो जाएंगे.