माइक्रोमैक्स अपने लेटैस्ट मेड इन इंडिया 'IN Note 1' स्मार्टफोन को 24 नवंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध करने वाली है. इस फोन की सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस दौरान ग्राहकों को Micromax IN Note 1 स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर मिलेंगे. कीमत की बात की जाए तो इसके 4GB रैम + 64GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है.

ऑफर्स की बात करें तो इस फोन की खरीद पर Federal बैंक की तरफ से डेबिट कार्ड होल्डर्स को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा, जबकि Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा. इनके अलावा अगर आप चाहें तो माइक्रोमैक्स इन नोट 1 को 1,223 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकेंगे.

Micromax IN Note 1 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले- 6.7 इंच की फुल HD+, IPS (2400 x 1080 पिक्सल्स रेजॉलूशन)

प्रोसैसर- मीडियाटेक हीलियो G85

रैम- 4 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज- 128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 10

क्वॉड रियर कैमरा सेटअप- 48MP (प्राइमरी) + 5MP (वाइड-ऐंगल लेंस) + 2MP (मैक्रो लैंस) + 2MP (डेप्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा- 16MP

बैटरी- 5000mAh (18 वॉट की फास्ट चार्जिंग