सतपुली. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को स्वरोजगार अपनाने की आवश्यकता है. इसके लिए प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाएं भी संचालित कर रही हैं. वहीं, प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. नयार घाटी में पैराग्लाडिंग प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा.

गुरुवार को बिलखेत में नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल का आगाज करते हुए मुख्यमंत्री ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि जनता के लिए प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही हैं. इस दौरान उन्होंने चिंदवाड़ी-डांडा पंपिंग योजना का लोकार्पण व बोसाल पुल का शिलान्यास भी किया.

इस फेस्टिवल में देश भर के करीब 150 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. इस मौके पर प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल, सांसद तीरथ सिंह रावत, विधायक मुकेश कोहली, जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल, पौड़ी नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी, ब्लॉक प्रमुख बीना राणा, महेंद्र सिंह राणा, नीरज पांथरी, रतन सिंह असवाल आदि मौजूद रहे. संचालन गणेश खुगशाल ने किया.