चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने Y12s स्मार्टफोन को हॉन्ग कॉन्ग में लॉन्च कर दिया है. इस फोन को 5000mAh की बैटरी के साथ लाया गया है. इस फोन में फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ कुल तीन कैमरों की सपोर्ट मिलती है. Vivo Y12s स्मार्टफोन के 3GB रैम + 32GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत  1,098 HK (करीब 10,540 रुपये) है. इस फोन को Phantom Black और Glacier Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया जाएगा. फिलहाल इसे भारत में कब से लाया जाएगा इसकी जानकारी नहीं मिली है.

Vivo Y12s की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले- 6.51 इंच की HD प्लस, IPS, LCD

प्रोसैसर- MediaTek Helio P35 

रैम- 3 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज- 32 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 10 आधारित फनटच OS 11 

डुअल रियर कैमरा सेटअप- 13MP (प्राइमरी) + 2MP (सेकेंडरी)

फ्रंट कैमरा- 8MP

 बैटरी- 5,000mAh

कनैक्टिविटी- 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और

3.5mm हेडफोन जैक