पिथौरागढ़. धारचूला में झूलापुल खोलने का भारतीय व्यापारियों ने कड़ा विरोध किया. भारत-नेपाल की सहमति होने के बाद भी झूलापुल को खुलने नहीं दिया गया. असल में भारतीय व्यापारी सिर्फ इमरजेंसी के लिए इंटरनेशनल पुल खोले जाने से खासे नाराज हैं. दर्जनों की संख्या में भारतीय व्यापारियों ने झूलापुल में पहुंचकर पुल खोलने की कोशिशों पर विराम लगा दिया. भारत-नेपाल को जोड़ने वाले सभी इंटरनेशनल पुल लॉकडाउन के बाद से ही बंद हैं.

दोनों मुल्कों के बीच आवाजाही बंद होने के कारण बॉर्डर पर बसे व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है.  दोनों देशों ने 13 नवंबर को एक घंटे के लिए पुल को खोलने पर समहति जताई थी. दोनों मुल्कों के कई लोगों ने एक-दूसरे के देश में जरूरी कार्यों को लेकर जाने के लिए अपनी-अपनी सरकारों से गुहार लगाई थी. लेकिन भारतीय व्यापारियों के विरोध के कारण पुल एक घंटे के लिए भी नहीं खुल पाया.