जबलपुर. राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन के समाप्त होने के बाद पश्चिम मध्य रेल प्रशासन के अंतर्गत कोटा मंडल के हिंडौन सिटी-बयाना रेल खण्ड पर रेल यातायात को बहाल कर दिया गया है.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जबलपुर, श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि पश्चिम मध्य रेल, कोटा रेल मंडल के हिंडौन सिटी-बयाना रेल खण्ड पर डुमरिया-फतेहसिंहपुरा रेलखण्ड के किलोमीटर 11551/156/20-22 पर गुर्जर आंदोलन के चलते रेल यातायात बाधित होने के कारण इस मार्ग पर चलने वाली गाडिय़ों को निरस्त अथवा परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा था. रेलवे के मुताबिक आज 12 नवम्बर 2020 को प्रात: आंदोलनकारियों द्वारा आंदोलन समाप्त करने के परिणामस्वरूप इस रेल खण्ड पर रेल यातायात चालू कर दिया गया है.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 02264 हजरत निजामुद्दीन-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल, 02918 हजरत निजामुद्दीन-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल तथा 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल अपने नियमित मार्ग से होकर गन्तव्य को जाएगी.