लॉजीटेक ने भारतीय बाजार में अपना नया वायरलेस कीबोर्ड Logitech MX Keys लॉन्च कर दिया है. इस कीबोर्ड की सबसे बड़ी खासियत है कि आप इसे USB रिसीवर समेत कई डिवाइसिस के साथ कनैक्ट कर सकते हैं. इसमें मल्टीपल ऑपरेटिंग सिस्टम्स की सपोर्ट दी गई है. Logitech MX Keys वायरलेस कीबोर्ड में आपको नंबर पैड भी मिलेगा, इसके अलावा मीडिया शॉर्टकट के साथ-साथ फुल साइज़ एरो कीज भी इसमें दी गई हैं. इस कीबोर्ड की कीमत 12,995 रुपये है और इसे अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकता है.

कंपनी का कहना है कि Logitech MX Keys कीबोर्ड को खास तौर पर क्रिएटिव लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. स्मूथ टाइपिंग के लिए कीज़ पर मैट कोटिंग दी गई है. इस कीबोर्ड में बैकलाइट मिलती है और इसमें इन-बिल्ट प्रोक्सीमिटी सेंसर भी दिया गया है जो आपकी एक्टिविटी को पहचानने में सक्षम है.

कंपनी ने दावा किया है कि यह कीबोर्ड 10 दिनों का बैटरी बैकअप देता है, वहीं अगर आप बैकलाइट बंद करके कीबोर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो बैटरी पांच महीने तक चल सकती है.