मिनी इंडिया ने गुरुवार को भारत में मिनी जॉन कूपर वर्क्स GP इंस्पायर्ड एडिशन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी इस कार को भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) के तौर पर लेकर आई है. मिनी इंडिया इस कार के केवल 15 यूनिट्स ही भारतीय बाजार में बेचेगी. इस कार को 46.90 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बाजार में उतारा गया है. इसे आप ऑनलाइन ही बुक कर सकते हैं. ये विरएंट खास तौर पर रेसिंग ग्रे मेटालिक कलर में उपलब्ध कराया गया है.

इस वेरिएंट में कॉन्ट्रास्टिंग मेल्टिंग सिल्वर मेटालिक रूफ, मिरर कैप्स और जॉन कूपर वर्क्स रियर स्पॉइलर दिया गया है. इसके अलावा इस कार में 18 इंच/46.20 सेंटीमीटर जॉन कूपर वर्क्स कप स्पोक डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

2.0 लीटर, 4-सिलिंडर ट्विनपावर टर्बो-पेट्रोल इंजन- इसके इंजन की बात करें तो इस कार में 2.0 लीटर, 4-सिलिंडर ट्विनपावर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है. यह इंजन 228 बीएचपी की पॉवर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.  इस इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.