देहरादून. उत्तराखंड के देहरादून में डुप्लीकेट पर्ची बनाकर हार्डवेयर की दुकान से उधार सामान लेने के मामले में कैंट थाना पुलिस ने एक शातिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपित की ओर से संस्थान को करीब 20 से 25 लाख का चूना लगाने की बात सामने आ रही है.

दून ग्रुप ऑफ कॉलेज के निदेशक संजय चौधरी ने बताया कि दून ग्रुप का एक संस्थान दून  पैरामेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल 28 चकराता रोड, देहरादून में स्थित है. संस्थान में जो भी रंगाई पुताई के काम होते हैं, उसका सामान वह गांधी रोड स्थित क्वालिटी हार्डवेयर ऐजेंसी से लेते हैं1 

उन्होंने बताया कि हाडज़्वेयर की दुकान से ताहिर खान नाम का व्यक्ति काफी लंबे समय से बिना सूचना और गैर कानूनी तरीके से संस्थान की डुप्लीकेट पर्ची बनाकर सामान ले रहा था और उसकी जानकारी संस्थान को नहीं लगी. ताहिर खान से पूछताछ हुई तो पता चला कि वह सारा सामान माटा हार्डवेयर के राजीव कुमार नाम से चूना भट्टा, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग को बेचा है.