देहरादून. विश्व धरोहर में शामिल उत्तराखंड की फूलों की घाटी में आज दोपहर के बाद शीतकाल में पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद हो जाएगी. इस बार शुक्रवार तक 930 पर्यटक फूलों की घाटी के दीदार को पहुंचे हैं, जबकि घाटी का दीदार करने सिर्फ पांच विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं. पर्यटकों से राष्ट्रीय पार्क प्रशासन को 27 लाख 60 हजार 450 रुपये की आय प्राप्त हुई है.

कोरोना महामारी के चलते इस बार घाटी में पर्यटकों की संख्या बेहद कम रही. वर्ष 2019 में जहां करीब 15 हजार देशी-विदेशी पर्यटक फूलों की घाटी पहुंचे थे, लेकिन इस बार मात्र 930 पर्यटक ही घाटी में पहुंचे हैं.

फूलों की घाटी के रेंजर बृजमोहन भारती ने बताया कि एक जून को फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खुल गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण एक अगस्त से पर्यटकों को घाटी में प्रवेश दिया गया. 31 अक्तूबर के बाद शीतकाल के लिए घाटी बंद कर दी जाएगी.