प्यार का इज़हार करने के तरीकों में से एक टैक्सिंग (पार्टनर को भेजे जाने वाले मैसेज) भी है, जिसमें हम बहुत आसानी से अपने मन की बात पार्टनर से कह देते हैं. हालांकि, पहले के जमाने में पार्टनर को खत लिखना ही अपने प्यार को जताने का एकमात्र तरीका था. लेकिन धीरे-धीरे जैसे समय बदल रहा है वैसे ही फीलिंग्स को बयां करने का अंदाज़ में भी काफी बदलाव हुए हैं. अब ज्यादातर लोग सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपने पार्टनर से अपने दिल की बात को कहना पसंद करते हैं. लेकिन सोचने वाली बात तो यह है कि जिन मैसेजेस का सहारा लेकर आपने अपनी जिंदगी में प्यार के रंगों को भरा था, आज वही मैसेजेस आपके रिश्ते को बर्बाद करने में क्यों सबसे आगे हैं?

शायद ही ऐसा कोई कपल होगा जो अपने पार्टनर को मैसेज करने से पहले सोचे. पार्टनर से बात करते हुए जो हमारे मन में आता है हम वहीं लिख देते हैं और बिना किसी डर के कि उनको कैसा लगेगा? या वह मेरे बारे में क्या सोचेंगे? लेकिन क्या आप जानते हैं कि पार्टनर को टेक्स्ट करते समय हम ऐसी कुछ गलतियां कर देते हैं, जिनका हमारे रिश्ते को खराब करने में सबसे ज्यादा हाथ होता है.

एक ही बात को रिपीट करना

इस बात में कोई दोराय नहीं कि मैसेजेस पर बात करते समय हम इस बात का बिल्कुल अंदाज़ा नहीं लगा सकते कि सामने वाले का मूड कैसा है? क्या वह वाकई में इस वक़्त हमसे बात करना चाहता भी है या नहीं? टेक्स्ट मैसेज की सबसे बड़ी खराबी ही यही है कि पार्टनर के एक बार फोन मिस करने के साथ ही हम उनके सामने ऐसे-ऐसे सवालों की झड़ी लगा देते हैं, जिससे वह परेशान होकर आपसे दूर होने लगते हैं. ...तो इस वजह से गौहर खान और जैद दरबार की बात पहुंची शादी तक, ऐसा हो पार्टनर तो नहीं करेगा कोई भी मना

अगर आपका पार्टनर आपको प्यार भरे मैसेज करता है, जिसका जवाब आप बस Hmm, Ok में देते हैं, तो यह भी आपके रिश्ते के लिए सही नहीं है. दरअसल, पार्टनर को बार-बार ऐसे मैसेज करने से उनको लगने लगता है कि आप उनसे बात करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे है, जिसकी वजह से दोनों के बीच तनाव पैदा होने लगता है. ऐसे में अगर आप ज्यादा लंबी बातचीत के मूड में नहीं हैं, तो बेहतर होगा कि आप बार-बार ‘Hmm’ या ‘Ok’लिखने की जगह पार्टनर से साफ-साफ बता दें कि आप अभी बिजी हैं, जिसकी वजह से उनसे बात नहीं कर सकते.

ज्यादातर कपल्स के बीच ऐसा देखा गया है कि अब वह प्यार भरे मूमेंट्स को एन्जॉय करने के बजाए वह दोनों ही एक-दूसरे संग मैसेजेस में प्रॉब्लम्स को डिस्कस करना ज्यादा पसंद करते हैं, जिनकी वजह से भी उनके बीच कभी चीजें बेहतर नहीं हो पातीं. अक्सर हम इस बात को भूल जाते हैं कि रिलेशनशिप में मैसेजेस में प्रॉब्लम को शेयर करने से हम सामने वाले के प्वाइंट ऑफ व्यू को समझ नहीं पाते, जिनकी वजह से सही बात भी हमें बुरी लगने लगती है. 

ज्यादातर कपल्स के खराब रिश्तों की वजह 'कहां हो' वाला मैसेज भी है. मान लीजिए आप अपने पार्टनर को हर बात की जानकारी देकर जा रहे है और इसके बाद भी उनका ‘कहां हो’ वाला एक टेक्स्ट आपका तनाव बढ़ाने और मूड खराब करने के लिए काफी है. इस तरह के टेक्स्ट भेजने से आपके साथी को आश्चर्य होगा कि क्या आप उस पर भरोसा नहीं करते हैं? हालांकि, हम मान सकते हैं कि आपको अपने पार्टनर की चिंता है, लेकिन आप चाहें तो ‘कहां हो’ की जगह 'क्या सब कुछ ठीक है?' जैसा मैसेज लिख कर भी अपनी चिंता खत्म कर सकते हैं.