मुजफ्फरपुर. बिहार में मंगलवार 20 अक्टूबर की देर शाम एक बड़ा रेल हादसा हो गया. मुजफ्फरपुर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

रेलवे ने हादसे के तुरंत बाद हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं. साथ ही ये जानकारी भी दी है कि जल्द ही सेक्शन पर रेल यातायात फिर से सामान्य तौर पर बहाल किया जाएगा. फिलहाल डिब्बों को सही करने व लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. 

जानकारी के मुताबिक मुजफ़्फ़ऱपुर से समस्तीपुर जा रही थी ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी उतर गए हैं. बताया जा रहा है कि सिलौत स्टेशन के नज़दीक पूर्वांचल एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. बताया जा रहा है कि ट्रेन की रफ़्तार धीमी होने की वजह से हादसे ने कोई भयानकर शख्ल इख्तियार नहीं की. रफ्तार होने की वजह से ही किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.