इजराइली अभिनेत्री गैल गैडोट को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. वजह है उनका मिस्र की रानी ‘क्लियोपैट्रा’ का किरदार निभाना.  निर्देशक पैटी जेनकिंस द्वारा निर्देशित ‘क्लियोपैट्रा’ की बायोपिक में गैल मिस्र के टॉलेमी साम्राज्य के अंतिम शासक की भूमिका निभाएंगी.

सोशल मीडिया पर गैल को इसलिए ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि यूजर्स को लगा कि क्लियोपैट्रा उत्तरी अफ्रीका की थीं, ऐसे में ये किरदार किसी ब्लैक एक्टर को ही मिलना चाहिए. हालांकि मेकर्स ने जल्द ही इस संदेह को दूर कर दिया कि उनका संबंध यूनानी से था न कि अफ्रीका से. कई फैंस ने सोशल मीडिया पर गैडोट द्वारा इस किरदार के निभाये जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की. पत्रकार इयान माइल्स ने लिखा, लोग नाराज हैं क्योंकि गैल जो ब्लैक नहीं है, वह क्लियोपेट्रा का किरदार अदा करने जा रही हैं. क्लियोपैट्रा मिस्र की आखिरी रानी थी. जिसने लगभग 40 सालों तक मिस्र पर राज किया.