जबलपुर. 6 माह से अधिक समय से बंद ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने का रेलवे बोर्ड से आदेश जारी हो गया है, जिसके बाद पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने भी 5 जोड़ी ट्रेनों के चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसके चलाने की तारीख व टाइम टेबिल घोषित कर दिया गया है.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पमरे जबलपुर, श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि रेलवे बोर्ड के द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे से स्पेशल गाडिय़ों को चलाने की अगली सूचना तक पूर्णत: आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है इन गाडिय़ों की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है-

जबलपुर-सीएसएमटी-जबलपुर, गरीबरथ स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 02187 जबलपुर से सीएसएमटी गरीबरथ स्पेशल सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार, शनिवार)  दिनांक 03 अक्टूबर 2020 से और वापसी में गाड़ी संख्या 02188 सीएसएमटी से जबलपुर गरीबरथ स्पेशल सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरूवार, रविवार)  दिनांक 04 अक्टूबर 2020 से चलेगी. इस गाड़ी में 15 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 17 कोच रहेंगे. 
   
भोपाल-दुर्ग-भोपाल अमरकंटक स्पेशल ट्रेन

यह स्पेशल गाड़ी संख्या 02853 दुर्ग से भोपाल दिनांक 01 अक्टूबर 2020 से प्रतिदिन और वापसी में गाड़ी संख्या 02854 भोपाल से दुर्ग दिनांक 02 अक्टूबर 2020 से प्रतिदिन चलेगी. इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 23 कोच रहेंगे. 

जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर वाया इटारसी स्पेशल ट्रेन 

गाड़ी संख्या 01464 जबलपुर से सोमनाथ स्पेशल सप्ताह में चार दिन (मंगलवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार, रविवार)  दिनांक 03 अक्टूबर 2020 से और वापसी में गाड़ी संख्या 01463 सोमनाथ से जबलपुर स्पेशल सप्ताह में चार दिन (मंगलवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार, रविवार)  दिनांक 04 अक्टूबर 2020 से चलेगी. इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे. 

जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर वाया बीना स्पेशल ट्रेन 

गाड़ी संख्या 01466 जबलपुर से सोमनाथ स्पेशल सप्ताह में दो दिन (सोमवार, शुक्रवार)  दिनांक 02 अक्टूबर 2020 से और वापसी में गाड़ी संख्या 01465 सोमनाथ से जबलपुर स्पेशल सप्ताह में दो दिन (सोमवार, शनिवार)  दिनांक 05 अक्टूबर 2020 से चलेगी. इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे.

गाड़ी संख्या 01447ध्01448 जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01447 जबलपुर से हावड़ा दिनांक 07 अक्टूबर 2020 से प्रतिदिन और वापसी में गाड़ी संख्या 01448 हावड़ा से जबलपुर दिनांक 10 अक्टूबर 2020 से प्रतिदिन चलेगी. इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 19 कोच रहेंगे.  

कोविड-19 नियमों का करना होगा पालन

इस ट्रेन में चलने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा, जैसे मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन आदि नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.