मध्यप्रदेश के छतरपुर की महिलाओं ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. अंगरोठा गांव की रहने वाली 250 से ज्यादा महिलाओं ने 107 मीटर लंबे पहाड़ को काट और पानी के लिए रास्ता बनाया. ये महिलाएं समाजसेवी संस्था के साथ मिलकर पानी के लिए रास्ता बनाने में जुटी हुई हैं.

बता दें कि बुंदेलखंड पैकेज के तहत सरकार ने गांव में 10 साल पहले 40 एकड़ क्षेत्र तक फैला तालाब बनवाया था. मगर, पहाड़ की वजह से तलाब तक पानी ही नहीं पहुंचता था. इसकी वजह से महिलाओं को पानी भरने के लिए काफी दूर पैदल चलकर जाना पड़ता था.

ऐसे में उन्होंने खुद ही अपना रास्ता खोजने की ठानी और पहाड़ को काटने का फैसला दिया. इसके बाद 100 महिलाओं ने एक जुट होकर समाजसेवी संस्था परमार्थ से मदद लेकर काम शुरू किया और सिर्फ 18 महीने में महिलाओं ने लंबे पहाड़ को खोद डाला. अब बारिशों के मौसम में तलाब पानी से भर जाता है और महिलाओं को गांव के कुएं और हैंडपंप में ही पानी मिल जाता है. अब उन्हें पानी के लिए लंबी यात्रा नहीं करने पड़ती.