जबलपुर. अंतत: 6 माह से अधिक समय से बंद जबलपुर से प्रारंभ होने वाली या यहां से निकलने वाली महत्वपूर्ण गाडिय़ों जबलपुर-लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट, भोपाल-दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज, जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर व जबलपुर-मुंबई-जबलपुर गरीब रथ को चलाने की मंजूरी दी गई है.  इन ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालित किया जायेगा, इसको चलाने की तारीख शीघ्र पमरे प्रशासन घोषित करेगा.

पश्चिम मध्य रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि रेलवे बोर्ड के द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे से पांच स्पेशल गाडिय़ों को चलाने की मंजूरी दी गई है. जिसके अंतर्गत स्पेशल गाडिय़ां 01447-01448 जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज स्पेशल ट्रेन, 01464-1463 जबलपुर-सोमनाथ -जबलपुर वाया इटारसी और 01465-01466 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर वाया बीना स्पेशल ट्रेन, 02187-02188 जबलपुर-सीएसएमटी-जबलपुर, गरीबरथ स्पेशल ट्रेन, 02853-02854 भोपाल-दुर्ग-भोपाल अमरकंटक स्पेशल ट्रेन, 05205/05206 जबलपुर-लखनऊ-जबलपुर स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह सभी गाडिय़ां स्पेशल ट्रेन के रुप में चलेंगी, जिसकी समय सारिणी शीघ्र ही जारी की जाएगी.