त्यौहार में 80 नई ट्रेनें चलायेगा रेलवे, शुरू की तैयारियां

त्यौहार में 80 नई ट्रेनें चलायेगा रेलवे, शुरू की तैयारियां
प्रेषित समय :17:20:55 PM / Thu, Sep 24th, 2020

नई दिल्ली. भारतीय रेल कोरोना काल में सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही ट्रेनों की संख्या में अगले माह से और बढ़ोतरी करने की योजना पर काम कर रहा है. जानकारी के अनुसार त्योहार के दौरान अक्टूबर और नवंबर की संभावित यात्री संख्या को देखते हुए व्यस्ततम रूटों पर लगभग 80 और नई ट्रेन चलाई जा सकती है.

रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेनों की बात करें तो इनमें अधिकांश गैर वातानुकूलित श्रेणी की होगी, जो त्योहारी सीजन में आम आदमी की यात्रा में सुविधाजनक होगी. अक्टूबर-नवंबर में जब दुगाज़् पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्यौहार आते हैं उस समय यात्रियों की संख्या बढ जाती है. खासकर ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में बढोतरी हो जाती है.

रेलवे इस स्थिति के मद्देनजर अगले माह से लगभग 80 ट्रेन और चलाने की तैयारी पर काम कर रहा है, जिनमें आधी से ज्यादा बिहार और बंगाल को जोडऩे वाली होंगी. बताया जा रहा है कि यह सभी ट्रेनें भी विशेष श्रेणी वाली होंगी जो सभी आरक्षित कोच वाली होगी. जनरल कोच में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए आरक्षण की सुविधा रेलवे की ओर से की जाएगी.

जानकारी के अनुसार 10 ट्रेन बिहार और दिल्ली के बीच चलेंगी. ये ट्रेनें बिहार के सहरसा, राजेंद्र नगर, राजगीर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर से चलेंगी. दो ट्रेनें बिहार से ही कटिहार से दिल्ली के लिए चलेंगी और वापसी करेंगी.

वहीं उत्तर रेलवे 10 ट्रेनें चलाएगा जो दिल्ली और बिहार के बीच चलेंगी. इसके अलावा ट्रेनें पश्चिम बंगाल से दिल्ली, पंजाब से पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश से दिल्ली तक चलाने का काम रेलवे की ओर से किया जाएगा.

दक्षिण मध्य रेलवे दानापुर से सिकंदराबाद के बीच दो ट्रेनों का संचालन करेगा. ये ट्रेनें वापस भी होंगी. दक्षिण पश्चिम रेलवे 6 ट्रेनें चलाएगा जो गोवा और दिल्ली, कर्नाटक-बिहार और कर्नाटक-दिल्ली के बीच चलेंगी. पश्चिम रेलवे 10 ट्रेनें चलाएगा जो बिहार दरभंगा -गुजरात अहमदाबाद, दिल्ली-गुजरात, बिहार छपरा से गुजरात सूरत, मुंबई-पंजाब, गुजरात अहमदाबाद -बिहार पटना के बीच दौडेंगी.

Go

सम्बंधित ख़बरें !

Lights
Jabalpur 35° C

MON

sun

TUE

cloud

WED

clouds