किसी भी देश के कई जासूस होते हैं जो दूसरे देशों की ख़ुफ़िया जानकारी निकालने का काम करते हैं. हम आपको एक ऐसी ही महिला जासूस के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने प्यार के जाल में फंसा खुफिया जानकारी निकलवाती थी. हम बात कर रहे हैं नैंसी ग्रेस ऑगस्ता वेक की.

दूसरे विश्व युद्ध की मशहूर महिला लड़ाकों में से एक नैंसी वेक का जन्म न्यूजीलैंड में 30 अगस्त 1912 को हुआ. लेकिन उनका पालन-पोषण ऑस्ट्रेलिया में हुआ. 16 साल की उम्र में नैंसी स्कूल से भाग गईं और फ्रांस में बतौर पत्रकार काम करने लगीं. ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने यह नौकरी पाने के लिए झूठ बोला कि वह मिस्र के इतिहास के बारे में बहुत कुछ जानती हैं और इस बारे में लिखना चाहती हैं.

फ्रांस में उन्हें कारोबारी हेनरी फिओक्का से प्यार हो गया और दोनों ने विवाह कर लिया. साल 1939 में जब जर्मनों ने फ्रांस पर हमला किया, तो वेक फ्रांसीसी प्रतिरोध के साथ जुड़ गईं. उन्होंने सहयोगी वायुसैनिकों को स्पेन में सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने में मदद दी. साल 1942 में उनके नेटवर्क ने धोखा देकर सारी जानकारियां जर्मनों को दे दी गई. ऐसे में वो स्पेन होते हुए ब्रिटेन भाग गईं.

नैंसी के पति फिओक्का फ्रांस में ही छूट गए थे और उन्हें नाजियों ने पकड़ लिया. नाजियों ने यातना देकर उन्हें मार दिया. नैंसी वेक ने ब्रिटेन में ब्रिटिश स्पेशल ऑपरेशंस एग्जिक्यूटिव (एसओई) एजेंट्स के साथ काम शुरू किया. इस दौरान वह कई खतरनाक मिशनों में शामिल हुईं. कहा जाता है कि एक बार उन्होंने केवल हाथों से ही एक जर्मन संतरी को मार दिया था.

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नैंसी ने एक ऐसा गजब का काम किया, जिससे हर कोई हैरान रह गया. जंग में बेहद अहम सहयोगी देशों के रेडियो कोड्स खो जाने के बाद उन्होंने 500 किमी की दूरी साइकिल से तय करके दुश्मन के इलाके में घुसकर इसके रिप्लेसमेंट लाने का फैसला किया. केवल तीन दिनों में नैंसी ने ये काम कर दिया.

दरअसल, नैंसी वेक युद्ध के दौरान जर्मनियों से जानकारियां हासिल करने के लिए उनके साथ डेटिंग पर जाती थीं. उनसे प्यार करते हुए ऐसा रोमांस करती थी कि एकदम रियल लगे. ऐसा करके वो जर्मन सैनिकों को अपने जाल में फंसा लेती थी और उनसे खुफिया जानकारियां हासिल करती थी. नैंसी वेक से नाजी खुफिया सर्विस गस्टापो को खूब नुकसान पहुंचा.

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।