पुणे में रहने वाली एक महिला ने सलाद को व्यवसाय में बदल दिया. 3 हजार रु. से काम शुरू करने वाली यह महिला अब पिछले चार सालों में करीब 22 लाख रु. कमा चुकी है. इस महिला का नाम मेघा बाफना है. पुणे में रहने वाली मेघा रियल एस्टेट सेक्टर में अच्छा अनुभव रखती थीं. वो चाहती तो इसी दिशा में आगे बढ़ सकती थीं. मगर उन्होंने सलाद का स्वाद लोगों तक पहुंचाने का मन बनाया.

मेघा बाफना ने साल 2017 में अपने इस बिजनेस की शुरूआत की. वो अपने घर पर ही सलाद बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरों के साथ शेयर कर देती. ऐसे में उन्हें धीरे-धीरे ऑर्डर मिलना शुरू हो गया. मेघा को पहले दिन ही उनके दोस्तों ने 5 ऑर्डर दिए. मेघा का बनाया हुआ सलाद को लोग काफी पसंद करने लगें. ऑर्डर के बढ़ने के साथ ही व्यापार भी लगातार बढ़ता गया.

अब मेघा एक बिजनेस वुमेन हैं. उन्होंने ये बिजनेस 3000 हजार रुपये में शुरू किया था. अब तक वो इस बिजनेस से 22 लाख रुपये तक कमाई कर चुकी हैं. पर ये सब इतना आसान नहीं था. सुबह रोजाना वो साढ़े चार बजे उठती. फिर जल्दी ही सलाद के पैकेट तैयार करने में जुट जाती. सब्जियां लेकर आती. मसाले तैयार करती. हरेक काम उन्होंने खुद ही किया. कई बार घाटा भी हुआ. पर वो निरतंर इस काम में जुटी रही. जल्द ही उनका बिजनेस सेट हो गया.

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।