पुंछ में वायुसेना काफिले पर आतंकियों ने किया हमला, फायरिंग में 1 जवान शहीद, 4 घायल

पुंछ में वायुसेना काफिले पर आतंकियों ने किया हमला, फायरिंग में 1 जवान शहीद, 4 घायल

प्रेषित समय :08:21:17 AM / Sun, May 5th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

श्रीनगर. जम्मू के सुरनकोट में वायुसेना के गाड़ी पर आतंकी हमला होने की खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक इस हमले में एक जवान की मौत हो गई है और 4 जवानों के घायल होने की खबर है. हमले की जगह पर सेना पहुंच गई है. सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में भारी आतंकवादी गोलीबारी की चपेट में आने से भारतीय वायुसेना के 5 कर्मी घायल हो गए थे. वे दो गाड़ियों में यात्रा कर रहे थे. पिछले साल सेना पर सिलसिलेवार आतंकी हमलों का गवाह रहे इस इलाके में इस साल सशस्त्र बलों पर यह पहला बड़ा हमला है.

आतंकी हमले के बाद से इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है और आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है. हमले के बाद की तस्वीरों में देखा गया कि फायरिंग की चपेट में आए वाहन की विंडस्क्रीन पर कम से कम एक दर्जन गोलियों के छेद दिखाई दिए. स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने इलाके में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. वाहनों को शाहसितार के पास सामान्य क्षेत्र में हवाई अड्डे के अंदर सुरक्षित कर दिया गया है. हमले में अभी तक किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जम्मू-कश्मीर के सोपोर मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक नागरिक और दो सैनिक भी घायल

ननद आरती सिंह की शादी में गोविंदा का स्वागत करेंगी कश्मीरा शाह

जम्मू-कश्मीर: बारिश ने मचाई तबाही, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, पानी में बह गईं गाड़ियां