सैमसंग ने की Galaxy S23 स्मार्टफोन पर 20,000 रुपये के डिस्काउंट की घोषणा

सैमसंग ने की Galaxy S23 स्मार्टफोन पर 20,000 रुपये के डिस्काउंट की घोषणा

प्रेषित समय :09:26:56 AM / Tue, Apr 30th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

आप फ्लैगशिप ग्रेड का कोई नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए ये सही समय हो सकता है. क्योंकि, साउंथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर सैमसंग ने Galaxy S23 स्मार्टफोन पर 20,000 रुपये के डिस्काउंट की घोषणा की है. आइए जानते हैं फोन के डिस्काउंट के बाद की नई कीमत और इसके फीचर्स के बारे में.

Samsung Galaxy S23 की ओरिजनल शुरुआती कीमत 64999 रुपये में लॉन्च किया गया था. हालांकि, अब 20,000 रुपये की बड़ी छूट के बाद ग्राहक फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल के दौरान फोन को 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे. डिस्काउंट वाली कीमत में 2,000 रुपये का बैंक कैशबैक ऑफर भी शामिल है. फ्लिपरकार्ट बिग सेविंग डेज सेल की शुरुआत 3 मई 2024 से होगी. हालांकि, ये ऑफर 2 मई से फ्लिपकार्ट और सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर लाइव हो जाएगा.

ग्राहकों को Galaxy S23 में अब Galaxy AI का भी सपोर्ट मिलेगा. ऐसे में ग्राहक सर्किल टू सर्च, लाइव ट्रांसलेट और फोटो असिस्ट जैसे फीचर्च को एक्सेस कर पाएंगे. ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10MP टेलीफोटो कैमरा के साथ आता है. इसके फ्रंट में 12MP का कैमरा सेल्फी के लिए मिलता है. Samsung Galaxy S23 की बैटरी 3900mAh की है और यहां 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.

फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.1-इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस टॉप पर दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सैमसंग के इस फोन पर भारी छूट, 13 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका

सैमसंग के दो नए 5G फोन, जबरदस्त डिस्प्ले, कैमरा भी कमाल

सैमसंग ने भारत में दो स्मार्टफोन गैलेक्सी A35 5जी और गैलेक्सी A55 5जी किया लॉन्च