देश के चार प्रमुख हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी, मेल में लिखा- पकड़ सको तो पकड़ लो

देश के चार प्रमुख हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी, मेल में लिखा- पकड़ सको तो पकड़ लो

प्रेषित समय :14:37:44 PM / Sat, Apr 27th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. देश के चार हवाई अड्डों को बीते दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एक ई-मेल के जरिए ये दावा किया गया कि कोलकाता हवाई अड्डे सहित देश के चार अलग-अलग हवाई अड्डों पर बम रखे गए हैं. ये खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया.

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये ईमेल 26 अप्रैल को मिला था, जिसमें दावा किया गया कि देश के चार अलग-अलग हवाई अड्डों पर बम रखे गए हैं. जानकारी मिलते ही हवाईअड्डों की गहन जांच की गई और बाद में ये धमकी अफवाह निकली.

बीते दिन जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद हडकंप मच गया. हवाई अड्डे के अधिकारिक फीडबैक आईडी पर शुक्रवार दोपहर में धमकी का ईमेल आया था. इसके बाद हवाई अड्डे के सुरक्षाकर्मियों और बम निरोधक दस्ते ने सर्च ऑपरेशन चलाया. साइबर टीम भी मौके पर पहुंची.

ईमेल में कहा गया था कि हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार पर बम रखा गया है. मेल में लिखा था कि मैं बेंगलुरु में बैठा हूं पकड़ सको तो पकड़ लो. उल्लेखनीय है कि पिछले चार महीने में इस तरह की यह तीसरी धमकी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इजरायल ने गाजा में आवासीय इमारत पर किया घातक हवाई हमला, 29 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

गाजा में इजरायली हवाई हमले में 14 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

विस्तारा एयरलाइन की उड़ानें रद्द होने से हवाई यात्रा करना हुआ और महंगा

कोलकाता हवाईअड्डे पर आपस में टकराए इंडिगो और एयर इंडिया के विमान, यात्रियों में दहशत

जर्मनी में भारी बर्फबारी का कहर: सबसे बड़े हवाई अड्डे पर 320 से ज्यादा उड़ानें रद्द

मुंबई हवाई अड्डे पर सांप तस्कर हुआ गिरफ्तार, पास से मिले 11 अलग-अलग प्रजाति के सांप