शाओमी ने भारत में रेडमी Pad SE टैबलेट किया लॉन्च

शाओमी ने भारत में रेडमी Pad SE टैबलेट किया लॉन्च

प्रेषित समय :12:13:41 PM / Thu, Apr 25th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

शाओमी ने भारत में Redmi Pad SE टैबलेट लॉन्च कर दिया है. इस पैड को ‘स्मार्टर लिविंग इवेंट’ में पेश किया गया है. इस टैब को पिछले साल अगस्त में चीन में लॉन्च किया गया था और ये 11-इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट, 8,000mAh बैटरी के साथ आता है. इसमें यूज़र्स को MIUI 14 कस्टम स्किन मिलती है. बताया गया है कि इस नए टैबलेट को सिर्फ Wifi वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा क्योंकि इसका कोई 4G वेरिएंट नहीं है.

Redmi Pad SE के 4GB/128GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये, 6GB/128GB मॉडल की कीमत 13,999 रुपये और 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. ये टैबलेट ग्रेफाइट ग्रे और लैवेंडर पर्पल कलर में आता है. कंपनी ICICI कार्ड के साथ 1,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसमें एक Redmi Pad SE कवर भी है जिसकी कीमत 1,299 रुपये है. Redmi Pad SE की बिक्री 24 अप्रैल से अमेज़न, Flipkart, Xiaomi वेबसाइट और Xiaomi रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी.

रेडमी पैड SE के फीचर्स
Redmi Pad SE में 1920×1200 पिक्सल रेजोलूशन, 400nits ब्राइटनेस, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 84.4% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11-इंच FHD+ डिस्प्ले है. ये नया टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610 जीपीयू से लैस है. चिपसेट को 4GB/6GB/8GB LPDDR4x रैम और 128GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

ये टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 कस्टम स्किन आउट ऑफ बॉक्स पर काम करता है. हमें f/2.3 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का शूटर मिलता है. वीडियो चैट के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का शूटर है. कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में Wifi 802.11 AC, ब्लूटूथ 5.0 और एक यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं. पावर के लिए इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8,000mAh की बैटरी दी गई है.

रेडमी बड्स 5A भी हुआ लॉन्च
Redmi Pad SE टैबलेट के अलावा, कंपनी ने भारत में Redmi बड्स 5A और दूसरी IoT डिवाइस को भी पेश किया है. रेडमी बड्स 5A को 1,499 रुपये में लॉन्च किया गया है और इसकी बिक्री 29 अप्रैल को Mi.कॉम, शाओमी और रिलायंस स्टोर्स के माध्यम से शुरू होगी. ये ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध होंगे. Xiaomi का दावा है कि रेडमी बड्स 5A एक बार चार्ज करने पर कैरी केस सहित 30 घंटे तक चल सकता है. इसमें क्विक चार्ज सपोर्ट है, 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग से 90 मिनट का प्लेटाइम मिलने का दावा किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेडमी का Redmi 12 4G फोन, पहली बार ₹5,000 सस्ते में

इस हफ्ते की सबसे बड़ी छूट पर मिल रहा है रेडमी 12 5जी फोन

MOBILE: रेडमी नोट 13 सीरीज़, वीवो X100 लॉन्च