MP- चैक पाइंट से लौट रहे कर्मचारियों के बाइक वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, आरक्षक की मौत, 1 गंभीर

MP- चैक पाइंट से लौट रहे कर्मचारियों के बाइक वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, आरक्षक की मौत, 1 गंभीर

प्रेषित समय :17:24:03 PM / Sat, Apr 20th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर/सिवनी. एमपी के सिवनी जिला मुख्यालय से 32 किमी दूर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 में शनिवार 20 अप्रैल की सुबह छपाराकला बाईपास फोरलेन चौराहे पर एसएसटी चैक पाइंट से लौट रहे कर्मचारियों के बाइक वाहन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पुलिस आरक्षक नारायण निवारे (30) की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि छपारा में कार्यरत कृषि विस्तार अधिकारी सूरज प्रसाद हलवा (50) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सिवनी के सीमावर्ती प्रवेश मार्ग पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर चेक पाइंट बनाए गए हैं. छपारा थाना अंतर्गत छिंदवाड़ा-सिवनी जिले की सीमा पर स्थित मुआरी गांव में बनाए गए एसएसटी चैक पाइंट में चुनाव ड्यूटी करने के बाद दोनों कर्मचारी बाइक वाहन में सवार होकर शनिवार सुबह करीब 8.30 बजे सिवनी लौट रहे थे. इसी दौरान जबलपुर से सिवनी आ रहे ट्रक वाहन (क्र. एमपी 22 एच 3097) ने बाइक के छपाराकला बाईपास चौराहे में पहुंचते ही उसे अपनी चपेट में ले लिया.

मृतक पुलिस आरक्षक

छपारा थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने नईदुनिया को बताया कि मृतक पुलिस आरक्षक नारायण निवारे (30) सिवनी जिले के पुलिस थाना आदेगांव में पदस्थ था, जो मूलत: बालाघाट जिले का निवासी है. पंचनामा कार्रवाई के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया है.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने ट्रक वाहन को जब्त कर आरोपित ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. घायल कृषि विस्तार अधिकारी सूरज प्रसाद हलवा को प्राथमिक उपचार के बाद सिवनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. कृषि विभाग के उपसंचालक मोरिस नाथ ने बताया कि हादसे में कृषि विस्तार अधिकारी सूरज प्रसाद के दायें पैर में गंभीर चोट आई है, जिसका उपचार चल रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी की 6 लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 63.25 प्रतिशत मतदान, जबलपुर में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बहस

एमपी: दमोह में बोले पीएम मोदी आंतक का सप्लायर पड़ोसी आटे को तरस रहा, ये इंडी गठबंधन वाले सनातन को डेंगू-मलेरिया कहते हैं

एमपी के जबलपुर सहित 20 शहरों में तापमान 40 पार, मौसम में पहली बार इतनी तपिश, दो दिन ऐसी ही गर्मी के आसार

एमपी की 6 लोकसभा सीटों पर अब तक 44.43 प्रतिशत मतदान, छिंदवाड़ा में कांग्रेस-भाजपा समर्थकों के बीच झगड़ा, चली कुर्सियां

एमपी में 21 अप्रेल से 24 जिलों में फिर बदलेगा मौसम, आंधी-बारिश का अलर्ट..!