वैसे तो आप रोजमर्रा की जिंदगी मे कुछ न कुछ नया बनाने का कोशिश करते होंगे. कुछ नया बनाने में क्यों न आज एक नई रेसीपी ट्राई की जाए. आज हम आपको बताएंगे पोहा वडा बनाने की विधि के बारे में खास. जो बनाने में ना सिर्फ आसान बल्कि खाने में बेहद स्वादिष्ट भी होता है. तो आइए जानिए इसे बनाने की विधि-

सामग्री- 1 कप पोहा, कॉर्न स्टॉर्च या मैदा- 3 टीस्पून, 1 प्याज बारीक कटा, 2-3 हरी मिर्च बारीक कटी, 2 टीस्पून बारीक कटी हरी धनिया, 2 टीस्पून पुदीना पत्ता, स्वादानुसार नमक, तेल फ्राई करने के लिए

विधि- पोहे को दो बार पानी से धोकर लगभग तीन मिनट के लिए पानी में ही रहने दें.

पानी से निकालकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें जिससे ये थोड़ा और सॉफ्ट हो जाए.

एक बाउल में प्याज, हरी मिर्च, धनिया और पुदीना पत्ती डालें.

पोहे को हाथों से थोड़ा मसल लें और इसे बाउल में डालें. ऊपर से नमक, कॉर्न स्टॉर्च भी मिलाएं. आवश्यकतानुसार पानी मिलाएं. अब इससे वडा तैयार करें. कड़ाही में तेल गरम करें. जिसमें वडे को डालकर डीप फ्राई करें.

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।