इन दिनों मोबाइल, डीटीएच और बॉडबैंड सर्विस घर-घर में पहुंच गई है. ऐसे में यूजर्स को इन सभी का अलग-अलग रिचार्ज कराना पड़ता है. लेकिन दिग्गज टेलिकॉम कंपनी एयरटेल की एक सर्विस ऐसी है, जहां आपको एक ही साथ पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन, डीटीएच कनेक्शन, ब्रॉडबैंड + लैंडलाइन कनेक्शन की सुविधा मिल जाती है. जिनकी कीमत 899 रुपये से शुरू होती है.

यह सबसे सस्ता वन एयरटेल प्लान है. इसमें आपको दो सर्विस की सुविधाएं (2 लोगों के लिए मोबाइल कनेक्शन और DTH सर्विस) मिल जाती है. पोस्टपेड सर्विस में दोनों यूजर्स को अलग-अलग 75 जीबी डेटा हर महीने मिलता है. कॉलिंग अनलिमिटेड रहती है. वहीं, डीटीएच सर्विस में 350 रुपये की कीमत वाले टीवी चैनल्स और OTT ऐप्स के लिए एयरटेल Xstream बॉक्स मिल जाता है.

इस प्लान में भी दो सर्विस (पोस्टपेड कनेक्शन और DTH सर्विस) मिलती है. पोस्टपेड सर्विस में दोनों यूजर्स को 150-150 जीबी डेटा हर महीने मिलता है. कॉलिंग अनलिमिटेड रहती है. वहीं, डीटीएच सर्विस में 350 रुपये की कीमत वाले टीवी चैनल्स और OTT कॉन्टेंट के लिए एयरटेल Xstream बॉक्स मिल जाता है.

1499 वाले प्लान में ग्राहकों को मोबाइल पोस्टपेड सर्विस और Fiber + लैंडलाइन कनेक्शन मिल जाता है. इसमें डीटीएच की सुविधा नहीं है. पोस्टपेड कनेक्शन (अधिकतम 2 लोग) के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 75GB मंथली डेटा मिलता है. वहीं, Fiber + लैंडलाइन कनेक्शन में 200Mbps की स्पीड के साथ हर महीने 300 जीबी डेटा मिलता है.

इस प्लान में आपको सभी सुविधाएं मिलती हैं. 1999 वाले प्लान में पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन (अधिकतम 3 कनेक्शन), डीटीएच सर्विस, और Fiber + लैंडलाइन कनेक्शन मिल जाता है. पोस्टपेड कनेक्शन में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर यूजर को 75 जीबी मंथली डेटा मिलता है. डीटीएच सर्विस में 424 रुपये की कीमत वाले टीवी चैनल्स और OTT कॉन्टेंट के लिए एयरटेल Xstream बॉक्स मिल जाता है. इसके अलावा Fiber + लैंडलाइन सर्विस में 200Mbps की स्पीड के साथ हर महीने 300 जीबी डेटा मिलता है.

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।