कई बार फ्रिज में टमाटर काफी ज्यादा पड़े होते हैं. ऐसे में समझ नहीं आता कि इन्हें खराब होने से कैसे बचाया जाए. अगर आपके साथ भी ऐसा अक्सर होता है, तो पड़े हुए टमाटरों के साथ आप राइस पुलाव बना सकते हैं. टोमॉटो राइस पुलाव का खाने में कोई जवाब नहीं. आइए बनाना सीखते हैं टोमॉटो राइस पुलाव...

सामग्री

चावल-250 ग्राम

टमाटर-3 (कटे हुए)

प्याज-2 (बारीक कटा हुआ)

काजू-1/2 कप

हरी मिर्च- 3 

अदरक-1/2 इंच टुकड़ा

लहसुन- 4 से 5 कलियां

धनिया पत्ता-1 कप (बारीक कटा)

घी-3 टेबलस्पून

इलाइची- 4

दालचीनी-1/2 इंच टुकड़ा

हल्दी-1 टेबलस्पून

नमक-स्वादानुसार

लाल मिर्च पाउडर-1/2 टेबलस्पून

तेजपत्ता-2

पुदीना पत्ता-1 टेबलस्पून

लौंग- 2 से 3

विधि

- सबसे पहले चावल को धोकर कर थोड़ी देर पानी में भिगो दें.

- मिक्सी की मदद से  हरी मिर्च, अदरक, लहसुन, और पुदीना की पत्तियों को पीस लें.

- अब एक कढ़ाही में घी डालकर पिघलाएं और उसमें दालचीनी, लौंग, इलाइची और तेजपत्ता डालकर हल्का भूरा होवे तक भूने.

- जब सभी चीजें पक जाएं तो इसमें काजू को डाल कर भूनें.

- 2 से 3 मिनट तक मिश्रण पकने के बाद इसमें प्याज, पीसे मसाले, हल्दी और नमक डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं.

- पकने के बाद इसमें टमाटर, पुदीना पत्तियां डालकर थोड़ी देर पकने दें.

- 3-4 मिनट के बाद कढ़ाही में चावल को डाले और 10 से 12 मिनट तक पकने दें.

- जब चावल पक जाएं तो इसके ऊपर से धनिया पत्ता डालकर गार्निश करें.

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।