वॉट्सऐप पर जल्द ही एक ऐसा फीचर आने वाला है जिसके जरिए आप एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को एक से ज्यादा डिवाइस पर चला पाएंगे. हालांकि फिलहाल कंपनी इस फीचर को टेस्ट कर रही है, जिसे आने में थोड़ा समय लग सकता है. वहीं, ड्यूल सिम स्मार्टफोन के दौर में बहुत सारे यूजर्स हैं जो अपने फोन पर दोनों सिम के लिए अलग-अलग वॉट्सऐप अकाउंट चलाना चाहते हैं. आज हम ऐसे ही यूजर्स के लिए एक ट्रिक ले आए हैं. इसके जरिए आप एक ही फोन पर दो अलग-अलग Whatsapp अकाउंट एक साथ चला सकते हैं.

फोन में पहले से आता है फीचरइस ट्रिक के लिए आपके अपने स्मार्टफोन के ही एक फीचर का इस्तेमाल करना होगा. बता दें कि शाओमी, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, हुवावे और ऑनर जैसे स्मार्टफोन में Dual Apps या Dual Mode नाम का फीचर आता है. यह अलग-अलग फोन में अलग नामों से दिया गया है. इसके जरिए आप एक ही चैटिंग ऐप पर दो अकाउंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिन फोन में यह ऐप मौजूद नहीं है वे Whatsapp Clone ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

किस फोन में किस नाम से

Xiaomi - स्मार्टफोन में Settings में जाएं. यहां आपको Dual Apps का ऑप्शन मिल जाएगा.

Samsung- सैमसंग में यह फीचर Dual Messenger नाम से मिलता है. फोन की Settings में जाकर अडवांस फीचर ऑप्शन में जाएं, यहां आपको यह फीचर मिलेगा.

Oppo- ओप्पो में इस फीचर को Clone Apps के नाम दिया जाता है. इसे Settings में जाकर ऐक्सेस किया जा सकता है.

Vivo- वीवो में यह फीचर App clone के नाम से मिलेगा. इसे Settings में जाकर ऐक्सेस कर सकते हैं.

Asus- आसुस स्मार्टफोन में Settings में जाएं. यहां आपको Twin apps का ऑप्शन मिल जाएगा.

Huawei and Honor- इन दोनों फोन में यह फीचर App Twin के नाम से मिलेगा. इसे Settings

में जाकर ऐक्सेसर कर सकते हैं.

ऐसे चलाएं एक फोन में दो Whatsapp

अपने फोन की ड्यूल ऐप्स सेटिंग्स को ओपन करें.

जिस ऐप का क्लोन बनाना है उसे सिलेक्ट करें. (यहां आपको Whatsapp सिलेक्ट करना है)

प्रोसेसर पूरा होने का इंतजार करें.

अब आपकी होम स्क्रीन पर एक नया WhatsApp logo आ जाएगा. इसपर टैप करें.

अब इसमें दूसरे नंबर से लॉगिन करके इस्तेमाल कर लें.

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।