*अपनी रसोई में दक्षिण पूर्व दिशा में चूल्हा रख दीजिये.

*रसोई की ईशान कोण दिशा हमेशा साफ़ रखिये.

*अगर ईशान कोण दिशा में खिड़की है तो उसको हमेशा खुली रखिये.

*ईशान कोण को बढ़ा कर उत्तर या पूर्व दिशा में ले जाईये. अगर ऐसा मुमकिन नहीं है तो ईशान कोण में माता अन्नपूर्णा की तस्वीर लगाएं.

*रसोई का रिंग नीला या हल्का पीला करवा लीजिये.

*घर के दक्षिण पूर्व दिशा में एक स्टूल रखिये. यह रसोई की सही दिशा होती है. इस जगह पर रोज़ दूध उबालिए या कुछ पकाएँ. ऐसा करने से यहाँ छोटी रसोई है ऐसा प्रतीत होता है.

*ईशान कोण में सिद्ध वास्तु कलश रखिये. रोज शिव भगवान की पूजा भी कीजिये.

*रसोई की छत के पास 3 पीतल के कटोरे लटकाय. पहला कटोरा ईशान कोण में लटकाएँ. दूसरा उसके बाएं तरफ लटकाएं. तीसरा दाएं तरफ लटकाएं. इनमे से एक भी कटोरा चूल्हे के ऊपर नहीं होना चाहिए.

*रसोई के दक्षिण पूर्व दिशा में चूल्हा रखिये.

*घर के दक्षिण पूर्व दिशा में एक स्टूल रखिये. यह रसोई की सही दिशा होती है. इस जगह पर रोज़ दूध उबालिए या कुछ पकाएँ. ऐसा करने से यहाँ छोटी रसोई है ऐसा प्रतीत होता है.

*रसोई की दीवारों पर पीला रंग करवा दीजिये.

*रसोई के अंदर कम से कम पानी इस्तेमाल कीजिये. झूठे बर्तन रसोई के बाहर धोइये.

*हो सके तो रसोई के फर्श को ऊंचा बनवा दीजिये.

*किचन की दीवारों पर कभी भी काला ग्रेनाईट इस्तेमाल नहीं करे. इसके लिए सफेद पत्थर या हरा या महरून ग्रेनाईट इस्तेमाल कीजिये.

*वास्तु के अनुसार रसोई में डाइनिंग टेबल नही रखना चाहिए. अगर रखना जरुरी है तो इसे पश्चिम दिशा या उत्तर पश्चिम दिशा में ही रखे.

*चूल्हा और सिलेंडर किचन की दक्षिण पूर्व दिशा में रखे.

*अगर आपके पास माइक्रोवेव है तो इसे दक्षिण पूर्व दिशा में रखे.

*अपने अनाज को हमेशा रसोई की दक्षिण पश्चिम दिशा में रखे.

*कभी भी रसोई के बीचो बीच चूल्हा अर्थात गैस नही रखे.

*इस बात का ख़ास ध्यान रखे की आपके किचन का नल अगर लीक कर रहा हो तो उसकी तुरंत मरमत करवाएं.

*बर्तन धोने वाला वाश बेसिन सिंक उत्तर पश्चिम दिशा में होना चाहिए.

*चूल्हा और बर्तन धोने का सिंक एक ही प्लेटफॉर्म में नही होना चाहिए.

ईशान कोण दिशा रसोई के लिए शुभ नहीं है. इस दिशा में रसोई नहीं होनी चाहिए. इस दिशा में रसोई बनाने से नीचे दी हुई मुसीबतें आती है:

1 आपको आर्थिक मुसीबतों का सामना करना पढ़ता है.

2 घरवालों के स्वस्थ्य पर भी असर पढ़ता है.

3 घर के बच्चों की पढ़ाई पर असर पढ़ता है.

4 पति और पत्नी का रिश्ता भी टूट सकता है.

5 घर हमेशा साफ़ नहीं रह पाता.

6 घर की महिलाएं हमेशा उदास रहती है.

साभार: वास्तु शास्त्र का ज्ञा

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।