ढोकला एक ऐसी डिश है जो लगभग सभी को खाने में पसंद आती है. खासतौर पर इसे लोग बेसन से बनाकर खाते है. मगर आज हम आपको बेसन नहीं बल्कि चावल से ढोकला बनाने की रेसिपी बताते है. यह बनाने में उसी बेसन ढोकला की तरह होगा. मदगर खाने में एक अलग स्वाद देगा. तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका...

सामग्री

चावल का आटा- 250 ग्राम 

सूजी- 30 ग्राम 

दही- 1/2 कप 

चीनी-, स्वादानुसार 

तेल- 4 टी स्पून

सरसों के दाने- 1/2 टी स्पून 

लाल मिर्च- 1-2 साबुत 

हींग- चुटकीभर

पानी- जरूरतानुसार

नमक- स्वादानुसार

नींबू का रस- 1 टीस्पून

गार्निश के लिए

नारियल- 2 टेबलस्पून (कसा हुआ)

धनिया पत्ती- 2 टेबलस्पून (कटी हुई)

वि​धि

- सबसे पहले एक बाउल में चावल का आटा, सूजी, दही, चीनी और 1 टीस्पून ऑयल डालकर मिलाएं.

- अब इसमें जरूरतानुसार पानी डालकर बेटर तैयार करें.

- इसमें हींग और नींबू का रस मिक्स कर बैटर को रातभर अलग रख दें. 

- सुबह स्टीमर में पनी भर कर उबालें. 

- बैटर को प्लेट फैलाते हुए डालें. 

- उसके बाद ढक्कन बंद कर 20 मिनट तक स्टीम होने दें.

- तय समय के बाद स्टीमर से ढोकला निकालकर उसे ठंडा कर टुकड़ों में काट लें. 

- अब एक अलग पैन में ऑयल गर्म करें. 

- इसमें सरसों के दाने साबुत लाल मिर्च डालकर भूनें.

- रंग बदल जाने पर इसमें 2 टेबलस्पून पानी डालकर 1 उबाल आने दें. 

- अब तैयार तड़के में कटे हुए ढोकले के टुकड़ें डालकर मिक्स करें.

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।