Airtel ने मंगलवार को अपना नया प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया. नए एयरटेल प्रीपेड प्लान की कीमत 289 रुपये है. इसके अलावा कंपनी ने 79 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ अब ZEE5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त देने का ऐलान किया है. नए लॉन्च हुए 289 रुपये वाले रिचार्ज पैक में कॉलिंग, एसएमएस बेनिफिट के साथ डेटा भी ऑफर किया जा रहा है.

289 रुपये वाले एयरटेल प्लान में क्या खास?नए 289 रुपये वाले एयरटेल प्रीपेड प्लान में कंपनी किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल ऑफर कर रही है. इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. ग्राहकों को हर दिन 1.5 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है. यानी कुल 42 जीबी डेटा इस प्लान में ऑफर किया जाता है. ग्राहक हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त भेज सकते हैं. इन फायदों के अलावा ZEE5 प्रीमियम, एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है. शॉ एकेडमी की फ्री ऑनलाइन क्लासेज एक साल के लिए भी इस रिचार्ज पैक में ऑफर की जाती हैं. फास्टैग लेने पर 150 रुपये कैशबैक भी ऑफर किया जाता है.

गौर करने वाली बात है कि 289 रुपये में दिए जा रहे सभी फायदे 249 रुपये वाले रिचार्ज पैक वाले ही है. एयरटेल के पास 249 रुपये लेकर 400 रुपये की कैटिगरी के बीच कई प्लान हैं और अब 289 रुपये का रिचार्ज पैक भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है.

इसके अलावा एयरटेल अब 79 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ ZEE5 कॉन्टेन्ट भी फ्री ऑफर कर रही है. यह सब्सक्रिप्शन 30 दिन के लिए होगा. बता दें कि एयरटेल थैंक्स ऐप के डिजिटल स्टोर सेक्शन के जरिए यह टॉप-अप सभी एयरटेल ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. एयरटेल के इन दोनों प्लान को एयरटेल रिटेल स्टोर के जरिए भी रिचार्ज कराया जा सकता है.

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।