-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी

* श्रावण सोमवार भोलेनाथ का प्रिय दिन है तो भोले भक्त शिवजी को सर्वाधिक प्रिय हैं. 

* बेलपत्र- भगवान शिवशंकर सर्वसुलभ पूजन सामग्री से प्रसन्न होते हैं इसलिए हर व्यक्ति भोलेनाथ की पूजा-आराधना आसानी से कर सकता है. भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए पूजा में- जल, बेलपत्र, भांग, धतूरा आदि ही पर्याप्त हैं.

* भस्म- शिव भस्म में रमते हैं, इसलिए माना जाता है कि भोलेनाथ की पूजा भस्म के बिना अधुरी रहती है.

* रुद्राक्ष- शिवसत्ता में रुद्राक्ष पवित्रतम आभूषण है. त्रिपुरासुर राक्षस के वध के बाद प्रसन्नता से भगवान शिव के नेत्रों से गिरे अश्रु बिन्दुओं से जो वृक्ष उत्पन्न हुए, रुद्राक्ष स्वरूप प्रसिद्ध हुए. यदि इसकी पवित्रता की रक्षा नहीं कर पाएं तो सांसारिक व्यक्तियों को रुद्राक्ष नहीं धारण करना चाहिए! 

* श्रावण सोमवार को भोलेनाथ की आराधना करें...

- आज का राशिफल -

मेष राशि: दिन की शुरुआत शुभ संकल्पों से होगी. संतान की चिंता रहेगी. विवेक से कार्य करें, लाभ होगा. नौकरी में प्रयास सफल रहेंगे. भय व चिंता हावी रहेंगे.

वृष राशि: परिजनों से शुभ समाचार मिलेंगे. आत्मसम्मान में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में भागदौड़ अधिक रहेगी. माता के स्वास्थ्य की चिंता होगी. भवन भूमि में निवेश से लाभ होगा.

मिथुन राशि: आज कल आप जो बात करोगो उस अवधि में अपने भाषा का अवश्य ख्याल रखे. किस के सामने क्या बोलना है, कैसे बोलना आज के दिन ऐसे बातो का विशेष ध्यान दे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. संतान की चिंता रहेगी.

कर्क राशि: अपने चतुर्य से अपने काम बनवा लेंगे आप . किसी व्यक्ति विशेष पर आकर्षित होंगे. शरीर कष्ट संभव है. भय व चिंता हावी रहेगी. फालतू खर्च होगा. परिवारिक कलह से बचें. जोखिम न लें, हानि संभव है.

सिंह राशि: अनचाही स्थिति का सामना करना पड़ेगा. आप जी काम को जितनी जल्दी शुरू करना चाहते हैं, उतना ही विलंभ होगा. आर्थिक कष्ट सताएंगे. निवेश शुभ रहेगा.

कन्या राशि: आप की कार्यशैली में बदलाव जरूरी है. गृहस्थ सुख मिलेगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. नया वाहन सुख संभव है. परिवारिक समारोह में शामिल होंगे.

तुला राशि: नेत्र सम्बंधीत पीड़ा रह सकती है. राजकीय कोप को झेलना पड़ सकता है. धर्म में रुचि रहेगी. वैवाहिक बाधा दूर होंगी. नौकरी में तबादला हो सकता है.

वृश्चिक राशि: संकुचित विचार धारा आप को पीछे धकेल रही है. अपनी मानसिकता बदलें. जमानत के कार्य न करें, लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे. जीवनसाथी की नासमझी से परेशान व क्रोधित होंगे.

धनु राशि: परिवार में विवाद न करें. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. राजकीय बाधा दूर होगी. जीवनसाथी की चिंता रहेगी.आय के नए स्त्रोत मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

मकर राशि: उम्र के साथ सेहत कमजोर हो रही है, आप व्यर्थ चिंता छोड़े और सेहत पर ध्यान दें. संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. कुसंगति से हानि होगी. विरोधी सक्रिय रहेंगे.

कुम्भ राशि: दिन की शुरुआत आलस भरी रहेगी. माता पिता से किसी बात से असहमत रहेंगे. पेट से संबंधित रोग उभर सकता हैं, सतर्क रहें कार्यशैली में बदलाव की जरूरत है, खर्च बड़ेंगे.

मीन राशि: समय का इंतजार करें. जल्दबाजी में गलत निर्णय परिणाम बदल सकते हैं. वाद-विवाद से क्लेश संभव है. शारीरिक पीड़ा रहेगी. अपने सम्पर्कों से रुके कार्य पूरे होंगे.

*आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453 

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें. 

- सोमवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा            रात्रि का चौघडिय़ा

पहला- अमृत                  पहला- चर

दूसरा- काल                   दूसरा- रोग

तीसरा- शुभ                  तीसरा- काल

चौथा- रोग                    चौथा- लाभ

पांचवां- उद्वेग                पांचवां- उद्वेग

छठा- चर                     छठा- शुभ

सातवां- लाभ                  सातवां- अमृत

आठवां- अमृत                  आठवां- चर

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है. 

* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.

* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.

* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!   

 पंचांग  

सोमवार, 6 जुलाई, 2020

श्रावण सोमवार व्रत *उत्तर

शक सम्वत 1942 शार्वरी

विक्रम सम्वत 2077

काली सम्वत 5122

दिन काल 13:53:43

मास श्रावण

तिथि प्रतिपदा - 09:24:17 तक

नक्षत्र उत्तराषाढ़ा - 23:12:32 तक

करण कौलव - 09:24:17 तक, तैतिल - 21:10:16 तक

पक्ष कृष्ण

योग वैधृति - 21:33:21 तक

सूर्योदय 05:28:57

सूर्यास्त 19:22:40

चन्द्र राशि मकर

चन्द्रोदय 20:36:00

चन्द्रास्त 06:15:59

ऋतु वर्षा

दिशा शूल: पूर्व में

राहु काल वास: उत्तर-पश्चिम में

नक्षत्र शूल: कोई नहीं

चन्द्र वास: दक्षिण में

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।