-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी

* गुरु के आशीर्वाद से हर व्यक्ति को ज्ञानधन प्राप्त होता है. यह वह धन है... जिसे कोई चुरा नहीं सकता, कभी नष्ट नहीं होता और जीवन में हर भौतिक-आध्यात्मिक सुख प्राप्त करने में व्यक्ति को सक्षम बनाता है.

* गुरु के आशीर्वाद से विभिन्न राशि/लग्रवालों को अलग-अलग विशेष लाभ भी प्राप्त होते हैं...

* गुरु के आशीर्वाद से मेष राशि/लग्रवालों का भाग्योदय होता है तथा सफल विदेश यात्रा का सुख मिलता है.

* वृषभ राशि/लग्रवालों को कष्टों से मुक्ति मिलती है तथा आयवृद्धि होती है.

* मिथुन राशि/लग्रवालों को पारिवारिक सुख मिलता है और रोजगार/व्यवसाय के अवसर प्राप्त होते हैं.

* कर्क राशि/लग्रवालों का भाग्योदय होता है तथा ऋण, रोग और शत्रु से मुक्ति मिलती है.

* सिंह राशि/लग्रवालों को संतान सुख प्राप्त होता है तथा सर्वकष्ट से मुक्ति मिलती है.

* कन्या राशि/लग्रवालों को भौतिक सुखों की प्राप्ति के साथ-साथ पारिवारिक सुख मिलता है.

* तुला राशि/लग्रवालों का पराक्रम बढ़ता है, पदोन्नति होती है तथा ऋण, रोग एवं शत्रु पर विजय प्राप्त होती है.

* वृश्चिक राशि/लग्रवालों को धनसंचय का लाभ प्राप्त होता है तथा संतान सुख मिलता है.

* धनु राशि/लग्रवालों को संपूर्ण सुख की प्राप्ति होती है.

* मकर राशि/लग्रवालों को पद-पदोन्नति के साथ-साथ विदेश में कामयाबी मिलती है.

* कुंभ राशि/लग्रवालों को विशेष धनलाभ होता है.

* मीन राशि/लग्रवालों को कार्यक्षेत्र में विशेष लाभ के साथ-साथ संपूर्ण सुख की प्राप्ति होती है.

* किसी भी व्यक्ति के प्रथम गुरु माता-पिता होते हैं, दादाजी और परिवार के बुजुर्ग गुरु के प्रतिनिधि हैं तो ज्ञान प्रदान करनेवाले प्रत्यक्ष गुरु हैं... इनकी सेवा-सम्मान से प्राप्त आशीर्वाद, जीवन के समस्त सुख प्रदान करता है. 

- आज का राशिफल -

मेष राशि: अपने अधिकारों का गलत प्रयोग न करें, नुकसान हो सकता है. किसी की कही बातों को दिल से न लें यह संसार का नियम है. जिस पेड़ पर फल लगे रहते हैं, लोग वहीं पत्थर मारते हैं. नेकी के रास्ते ही चलें, लाभ होगा.

वृष राशि: सहयोगी समय चल रहा है. समय रहते अपने परिवार के प्रति दायित्वों को पूरा करें. निवेश में जल्दबाजी मुसीबत में ड़ाल सकती हैं. सलाह लेकर अपना कार्य करें.

मिथुन राशि: किसी के दिखावे में आकर अपना व्यवहार न बदले जैसे हैं, वैसे रहने में ही आप का फायदा है. अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए मेहनत में लगे हैं, सफलता मिलेगी. अनावश्यक झगड़े हो सकते है.

कर्क राशि:  किसी विशिष्ट अतिथि का आगमन आज हो सकता है. अपने अधिकारी को आकर्षित करने में सफल रहेंगे. कार्यस्थल पर सहकर्मी आप से द्वेष रखते हैं, सतर्क रहें और शिकायत का मौका न दें. पीले रंग के प्रयोग से लाभ संभव है.

सिंह राशि:  कार्य के प्रति आप की रूचि अधिकारियों को प्रभावित करेगी. साझेदारी से लाभ संभव है. अनाज व्यापारियों के लिए समय उत्तम है. विवाह योग्य जातकों के लिए समय अनुकूल है.

कन्या राशि:  किसी भी कार्य को करने के लिए धैर्य जरूरी है, समय का इंतजार करें. जरूरी दस्तावेजों को एकत्रित करने में समय व्यतीत होगा. निजी संबंधो में मजबूती आएगी. क्रोध की अधिकता रहेगी.

तुला राशि:  मित्रों से आज मनमुटाव हो सकता है. जरूरी कार्य को समय पर पूर्ण करें और स्वयं कार्य के प्रति समर्पित हो तो आगे लाभ होगा. मन को एकाग्र करने के लिए आध्यात्म का सहारा लें, आश्चर्यकारी लाभ होगा.

वृश्चिक राशि:  विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है. लेन-देन के मामले में संदेह की स्थिति निर्मित हो सकती है, सूझ बुझ से काम लें. नौकरी की तालश में हैं. सुख सुविधा के सामानों पर खर्च होगा.

धनु राशि:  पारिवारिक समारोह में शामिल होंगे. विरोधी आप की प्रतिष्ठा धूमिल करने का प्रयास करेंगे. तालमेल की कमी के चलते कार्यस्थल पर विवाद संभव है. न्याय पक्ष कमजोर रहेगा.

मकर राशि:  उत्साह में वृद्धि के योग हैं. नया कार्य शुरू करना चाहते हैं, जिसमें सफलता मिलेगी. लकड़ी के व्यापार से जुड़े लोग अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. नए लोगों से संपर्क बढ़ेगा. समय अनुकूल है.

कुम्भ राशि:  किसी भी कार्य को करने के लिए आत्मविश्वास होना चाहिए. हिम्मत से आगे बड़े सफलता मिलेगी. घरेलू खर्च बढ़ेंगे. पुराने मित्रों से मुलाक़ात हो सकती है. जल्दबाजी में गलत फैसले लेने से बचें.

मीन राशि:  भावनात्मक रिश्तो में नजदीकीयां बढ़ेगी. युवाओं को योग्यता अनुरूप नौकरी नहीं मिलने से उदास रहेंगे. रुके कार्यों में गति आएगी. विरोधी परास्त होंगे. धन लाभ संभव है.  

*आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453 

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

- रविवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा         रात्रि का चौघडिय़ा

पहला- उद्वेग               पहला- शुभ

दूसरा- चर                  दूसरा- अमृत

तीसरा- लाभ                तीसरा- चर

चौथा- अमृत                 चौथा- रोग

पांचवां- काल                पांचवां- काल

छठा- शुभ                   छठा- लाभ

सातवां- रोग                 सातवां- उद्वेग

आठवां- उद्वेग                आठवां- शुभ

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है. 

* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.

* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.

* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

पंचांग

रविवार, 5 जुलाई, 2020

व्यास पूजा

आषाढ़ पूर्णिमा

गुरु पूर्णिमा

गौरी व्रत समाप्त *गुजरात

चन्द्र ग्रहण

अष्टाह्निका विधान पूर्ण

क सम्वत 1942 शार्वरी

विक्रम सम्वत 2077

काली सम्वत 5122

दिन काल 13:54:15

मास आषाढ

तिथि पूर्णिमा - 10:16:08 तक

नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा - 23:02:37 तक

करण बव - 10:16:08 तक, बालव - 21:46:25 तक

पक्ष शुक्ल

योग एन्द्र - 23:01:47 तक

सूर्योदय 05:28:30

सूर्यास्त 19:22:46

चन्द्र राशि धनु - 29:02:06 तक

चन्द्रोदय 19:45:00

चन्द्रास्त चन्द्रास्त नहीं

ऋतु वर्षा

दिशा शूल: पश्चिम में

राहु काल वास: उत्तर में

नक्षत्र शूल: कोई नहीं

चन्द्र वास: पूर्व में 29:02 तक, दक्षिण में 29:02 से

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।