नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिस कर्मियों की मौत के मुख्य आरोपी कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को पकडऩे के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है. पुलिस ने विकास दुबे की जानकारी देने वालों के लिये 50,000 रुपए का इनाम रखा है.

विकास दुबे को पकडऩे के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की 20 टीमें अलग-अलग जिलों में छापा मार रही हैं. वहीं पुलिस ने इस मामले मे 12 और लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इन लोगों को मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर उठाया है. दरअसल इन लोगों से विकास दुबे की घटना से पहले पिछले चौबीस घंटों में बातचीत हुई थी.

हैरानी की बात है कि विकास के कॉल डिटेल मे कुछ पुलिसवालों का नम्बर भी आया है. जांच कर रही टीम इस बात की भी जाँच कर रही है कि क्या रेड की सूचना विकास को किसी पुलिसवालों ने ही दी थी? अगर ऐसा पाया जाता है तो इस मामले में कुछ पुलिसवाले भी साजिश के आरोप में लपेटे में आ सकते है. चौबेपुर थाने के दरोगा विकास तिवारी से भी पुलिस और एसटीएफ ने पूछताछ की है और पूरे घटनाक्रम को समझा है. पूरी घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र में ही हुई थी.

अभी तक हुई पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. जांच में पता चला है कि विकास को दुबे पुलिस विभाग के ही किसी कर्मचारी ने सूचना दी थी, जिसकी वजह से वह पुलिस पर हमला कर भागने में सफल रहा. अभी तक की जांच में चौबेपुर थाने के दरोगा पर मुखबरी का शक व्यक्त किया गया है. पुलिस ने 12 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इसके अलावा विकास दुबे की कॉल रिकॉर्ड में कई पुलिस वालों के नंबर मिले हैं. इस आधार पर अब पुलिस दरोगा, सिपाही और होमगार्ड से भी पूछताछ कर रही है.

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।