HONDA ने आखिरकार अपनी नई WR-V कार को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे 8.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है. आपको बता दें कि कंपनी ने मार्च में इसकी अग्रिम बुकिंग 25,000 रुपये में शुरू कर दी थी. होंडा अपनी नई WR-V को चार वेरिएंट्स में लेकर आई है जिनमें एसवी मैन्युअल पेट्रोल (8.50 लाख रुपये), वीएक्स मैन्युअल पेट्रोल (9.70 लाख रुपये), एसवी मैन्युअल डीजल (9.80 लाख रुपये) तथा वीएक्स मैन्युअल डीजल (11 लाख रुपये) आदि शामिल हैं.

कार में किए गए बदलाव- नई होंडा WR-V के इस फेसलिफ्ट मॉडल को कई बदलावों के साथ लाया गया है जिनमें एक्सटीरियर, इंटीरियर व इंजन भी शामिल है. इस कार को 1.2 लीटर पेट्रोल व 1.5 लीटर डीजल इंजन के विकल्प के साथ लाया गया है.

इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 88 बीएचपी की पॉवर और 110 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन 98 बीएचपी की पॉवर और 200 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है.

इसका पेट्रोल इंजन वाला वेरिएंट 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है और यह 16.5 किलोमीटर/लीटर की माइलेज प्रदान करेगा वहीं डीजल इंजन 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ लाया गया है जोकि 23.7 किलोमीटर/लीटर की माइलेज देगा, ऐसा कंपनी ने दावा किया है. ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी इसके साथ 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी स्टैण्डर्ड रूप से दे रही है.

इस कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें नया ग्रिल, LED लैंप और LED DRL लगाए गए हैं, इसके साथ ही नई टेल लाइट भी इसमें लगी है. इसके अलावा एक्सटीरियर में और कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. वहीं इंटीरियर की बात करें तो इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रुज कंट्रोल और पुश स्टार्ट /स्टॉप बटन दिया गया है.

फीचर्स के लिहाज से इस कार में ड्यूल एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVM, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाईट एडजस्टेबल ड्राईवर सीट तथा क्रुज कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी गई हैं. भारतीय बाजार में यह कार टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV300 तथा फोर्ड इकोस्पोर्ट को कड़ी टक्कर देगी.

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।