नई दिल्ली. हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई बाइक Xtreme 160R लांच कर दी है. Hero Xtreme 160R दो वेरिएंट (सिंगल डिस्क और डबल डिस्क) में बाजार में पेश की गई है. दोनों वेरिएंट सिंगल चैनल एबीएस से लैस हैं.

Hero Xtreme 160R में फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ बीएस6 कम्प्लायंट 160cc एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 8500 rpm पर 15 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 14 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. कंपनी का दावा है कि यह नयी बाइक 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसका वजन (कर्ब वेट) 138.5 किलोग्राम है.

हीरो की यह नयी स्ट्रीटफाइटर बाइक कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस है. इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी साइड टर्न इंडिकेटर्स, H-सिग्नेचर एलईडी टेललैंप, इंटीग्रेटेड पिलियन ग्रैब रेल्स, हैजर्ड लाइट्स, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साइड स्टैंड डाउन इंजन कट ऑफ फंक्शन जैसे फीचर दिये गए हैं.

Xtreme 160R के फ्रंट में 37 mm टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7 स्टेप ऐडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिये गए हैं. बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है. ब्रेकिंग की बात करें, तो दोनों वेरिएंट के फ्रंट में 276 mm डिस्क ब्रेक है. वहीं, ड्यूल डिस्क वेरिएंट में रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक, जबकि सिंगल डिस्क वेरिएंट में रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक हैं. एक्सट्रीम 160R के दोनों व्हील्ज 17 इंच के हैं.

हीरो एक्सट्रीम 160R की कीमत का लंबे समय से इंतजार हो रहा था. एक्सट्रीम 160R के सिंगल डिस्क वेरिएंट का दाम 99,950 रुपये और डबल डिस्क वेरिएंट का 1.03 लाख रुपये है. मार्केट में इसकी टक्कर बजाज पल्सर NS160, TVS अपाचे RTR 160 4V और सुजुकी जिक्सर 150 जैसी मोटरसाइकिल से होगी.

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।