जबलपुर. कारोना महामारी के चलते गत मार्च माह से रनिंग स्टाफ के लाइन बॉक्स की चढ़ाई-उतराई का काम रेलवे ने बंद कर दिया था, जिसके चलते स्टाफ को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था. इस मामले को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) ने काफी प्रमुखता से रेल प्रशासन के समक्ष उठाया, जिसके बाद इस व्यवस्था को पुन: बहाल करने का आदेश जारी कर दिया गया.

इस संबंध में डबलूसीआरईयू के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया व मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने बताया कि मार्च माह मे लाईन बॉक्स की चढ़ाई-उतराई बंद कर दी गयी थी . जिस कारण रनिंग स्टाफ को काफी दिक्क्तें हो रही थी. डबलूसीआरईयू ने लाईन बॉक्स बहाल किये जाने बाबत् धरना किये जाने का ज्ञापन दे रखा था.

मंगलवार 1 जुलाई को लाईन बॉक्स के संबंध में मंडल रेल प्रबंधक के साथ यूनियन प्रतिनिधियों की लम्बी वार्ता हुई. अंत में डीआरएम, एडीआरएम, सीनियर डीईई (टीआरओ) ने सीनियर डीओएम को शुक्रवार 03 जुलाई से लाईन बॉक्स की व्यवस्था बहाल किये जाने के निर्देश जारी कर दिये हैं. संरक्षा सुनिश्चित करने के लिये लाईन बॉक्स की सुविधा बहाल किये जाने पर यूनियन व रनिंग स्टाफ ने मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक व अन्य शाखा अधिकारियों को हार्दिक धन्यवाद दिया है.

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।