इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) ने ग्रामीण बैंकों में स्केल 1, 2 और 3 ऑफिसर और ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई 2020 है. इस भर्ती के जरिए पीओ और क्लर्क के हजारों पदों पर भर्तियां की जाएगी. भर्ती 9 हजार से ज्यादा पदों पर की जानी है. इस वैकेंसी के जरिए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, राजस्थान मुरुधारा ग्रामीण बैंक, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, मध्यांचल ग्रामीण बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पटना बिहार, आर्यवर्त बैंक लखनऊ, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में भर्ती होंगी.

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत-1 जुलाई 2020

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-21 जुलाई 2020

पीईटी के लिए आईबीपीएस आरआरबी एडमिट कार्ड 2020 जारी- 12 अगस्त 2020

पीईटी - प्री-एग्जाम ट्रेनिंग- 24 - 29 अगस्त 2020

आईबीपीएस आरआरबी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2020 जारी-अगस्त 2020

IBPS RRB प्रारंभिक परीक्षा तिथि 2020-1-2 अगस्त, 8-9 अगस्त और 16 अगस्त 2020

आईबीपीएस आरआरबी प्रीलिम्स रिजल्ट 2020-अक्टूबर 2020

आईबीपीएस आरआरबी मेन्स एडमिट कार्ड 2020 जारी-अक्टूबर - नवंबर 2020

आईबीपीएस आरआरबी मेन्स परीक्षा तिथि 2020-अक्टूबर - नवंबर 2020

आईबीपीएस आरआरबी मेन्स रिजल्ट 2020-अक्टूबर - नवंबर 2020

आईबीपीएस आरआरबी अनंतिम आवंटन-जनवरी 2021

उम्र सीमा

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) - 18 से 28 साल. उम्मीदवार का जन्म 02.07.1992 से पहले और 01.07.2002 के बाद न हुआ हो.

ऑफिसर स्केल - III (सीनियर मैनेजर )- 21 से 40 साल.

ऑफिसर स्केल - II (मैनेजर)- 21 से 32 साल.

ऑफिसर स्केल - I ( असिस्टेंट मैनेजर) - 18 से 30 साल.

एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी. वहीं, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों को क्रमश: 3 साल और 10 साल की छूट दी जाएगी.

योग्यता

ऑफिस असिस्टेंट - किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन एवं कप्यूटर पर काम करने की जानकारी

ऑफिसर स्केल - 1 असिस्टेंट मैनेजर - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन एवं कप्यूटर पर काम करने की जानकारी

ऑफिस स्केल - II जनरल बैंकिंग ऑफिसर मैनेजर - कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन

ऑफिसर स्केल -II

स्पेशलिस्ट ऑफिसर (मैनेजर)

आईटी ऑफिसर- इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्युनिकेशन / कंप्यूटर साइंस/ आईटी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन डिग्रीम

सीए- सीए डिग्री

लॉ ऑफिसर- कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री

ट्रेजरी मैनेजर

सीए या फाइनेंस में एमबीए

मार्केटिंग ऑफिसर

मार्केटिंग में एमबीए

एग्रीकल्चरल ऑफिसर

कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ एग्रीकल्चर/हॉर्टिकल्चर/डेयरी/एनिमल हसबेंड्री/फॉरेस्ट्री/वेटरिनेरी साइंस/एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री

ऑफिस स्केल - III सीनियर मैनेजर - कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ बैचलर डिग्री

ऐसे होगा चयन

ऑफिस असिस्टेंट के पद भर्ती के लिए प्री और मेन एग्जाम होगा. पद के चयन की फाइनल मेरिट लिस्ट लिस्ट मेन एग्जाम के आधार पर बनेगी.

ऑफिस स्केल - I - मेन एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उसी के आधार पर फाइनल मेरिट बनाई जाएगी.

ऑफिस स्केल - II व III - सिंगल लेवल परीक्षा होगी. इस परीक्षा के अंकों के आधार पर इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा और फाइनल मेरिट लिस्ट भी बनेगी.

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।