नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) में सैकड़ों पदों पर वैकेंसी निकली है. इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी. सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा. शैक्षणिक क्षेत्र में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है. पद, आवेदन समेत इस वैकेंसी की डीटेल इस खबर में दी जा रही है.  

पदों की जानकारी

प्रोफेसर - 38 पद
एसोसिएट प्रोफेसर - 83 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर - 142 पद
लाइब्रेरियन - 1 पद
असिस्टेंट लाइब्रेरियन - 2 पद

कुल पदों की संख्या - 266

ये पद ट्रांसफर योग्य हैं. यानी इन पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को जरूरत के अनुसार अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर, मैसूर, शिलॉन्ग और नई दिल्ली में स्थित एनसीईआरटी के कार्यालय में नियुक्ति दी जा सकती है.

आवेदन की जानकारी

इस वैकेंसी के लिए एनसीईआरटी की वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 29 जून 2020 से हो चुकी है. रजिस्ट्रेशन व आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 अगस्त 2020 (शाम 5 बजे तक) है. आवेदन का लिंक आगे दिया जा रहा है.

सामान्य, ओबीसी, आर्थिक कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 1000 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है.

जरूरी योग्यताएं- अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं व उम्र सीमा भी अलग-अलग निर्धारित है. इसकी विस्तृत जानकारी आप आगे दिए गए नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.

पे-स्केल / सैलरी

प्रोफेसर - लेवल 14 के तहत एंट्रे पे 1,44,200 रुपये प्रति माह
एसोसिएट प्रोफेसर - लेवल 13 ए के तहत एंट्री पे 1,31,400 रुपये प्रति माह
असिस्टेंट प्रोफेसर - लेवल 10 के तहत 57,700 रुपये प्रति माह
लाइब्रेरियन - लेवल 14 के तहत एंट्री पे 1,44,200 रुपये प्रति माह
असिस्टेंट लाइब्रेरियन - लेवल 10 के तहत एंट्री पे 57,700 रुपये प्रति माह

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।