नई दिल्ली. केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा तेल की कीमतों में दी गई राहत भी नकाफी साबित हो रही है. रविवार को एक बार फिर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई. शनिवार को जहां दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई, वहीं रविवार को यह 14 पैसे बढ़कर 81.82 रुपए पर पहुंच गई. डीजल की बात करें तो इसकी कीमत भी 29 पैसे बढ़कर 73.53 रुपए लीटर हो गई है. वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 14 पैसे बढ़कर 87.29 रुपए लीटर और डीजल 31 पैसे बढ़कर 77.06 रुपए लीटर हो गया है. इससे पहले 4 अक्टूबर को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तेल की कीमतों में 2.50 रुपए तक की राहत का ऐलान किया था. केंद्र के इस ऐलान के बाद कई राज्यों ने भी अपनी ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी कर दी थी. केंद्र और राज्यों के इस फैसले के बाद देशभर में तेल की कीमतों में 2.50 रुपए से लेकर 5 रुपए तक की गिरावट दर्ज की गई थी. जानें किस शहर में कितनी पेट्रोल-डीजल की कीमत शहर पेट्रोल डीजल दिल्ली 81.82 73.53 मुंबई 87.29 77.06 कोलकाता 83.66 75.38 चेन्नई 85.04 77.73 हरियाणा 80.50 72.39 हिमाचल प्रदेश 81.02 71.10 जालंधर 87.14 73.30 अमृतसर 87.71 73.79 लुधियाना 87.57 73.66 गौरतलब है कि सरकार द्वारा तेल की कीमतों में राहत के ऐलान के बाद शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी लेकिन इसके बाद शनिवार को एक बार फिर दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली. दरअसल, हर रोज तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी. शनिवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी तेल की बढ़ती कीमतों के पीछे मौजूद अंतरराष्ट्रीय कारणों का जिक्र करते हुए कहा था कि तेल उत्पादक देशों ने अपने उत्पादन को सीमित कर दिया है और इसलिए मांग और आपूर्ति (डिमांड एवं सप्लाई) में अंतर पैदा हो गया है, जिससे तेल के दाम बढ़ रहे हैं.
आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में
खबर : चर्चा में
1. माना की पीएम मोदी बहादुर हैं, पर प्रेस से क्यों दूर हैं?
2. कैशलेस पर भरोसा नहीं? लोगों के हाथ में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा कैश
3. अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने मांगे 22 हजार अतिरिक्त जवान
4. कीनिया को रौंदकर भारत ने हीरो इंटर कांटिनेंटल फुटबॉल कप जीता
5. SCO समिट- भारत समेत कई देशों के बीच महत्वपूर्ण एग्रीमेंट, PM मोदी ने दिया सुरक्षा मंत्र
6. ट्रंप से मुलाकात के लिए उत्तर कोरिया से चाइना होते हुए सिंगापुर पहुंचे किम जोंग
7. उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने यूजीसी बड़े बदलाव की तैयारी में
8. सुपर 30 का दबदबा कायम आईआईटी प्रवेश परीक्षा में 26 छात्र सफल
9. रेलवे बोर्ड चेयरमैन अश्विनी लोहानी, भोपाल से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.?
10. क्या आप भी पूजा-पाठ करने के लिए स्टील के लोटे का करते हैं इस्तेमाल?पहले जान लें ये बात
11. काम में मन नहीं लगता तो यह करें उपाय
************************************************************************************

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह info@palpalindia.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।