हाथों को एक्ट्रैक्टिव बनाने के लिए नाखूनों को खास रोल है. नाखून लंबे और साफ-सुथरे हो तो उस पर किया नेलआर्ट भी उतना ही अच्छा लगता है. कई बार कुछ लड़कियां इसे बढ़ाने की कोशिश तो करती है लेकिन यह कमजोरी या फिर प्रॉपर देखभाल न करने की वजह से टूटने लगते हैं. अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो इसे लंबा और मजबूत बनाने के लिए कुछ घरेलू उपाय इस्तेमाल कर सकती है, जिससे आपके हाथ भी एक्ट्रैक्टिव लगेंगे. 1. नारियल का तेल टूटते हुए नाखूनों को मजबूत करने के लिए नारियल का तेल काफी फायदेमंद है. इसे प्रयोग करने के लिए नारियल तेल को हल्का गुनगुना कर लें और फिर अपने नाखूनों को इस तेल में 5 मिनट तक डुबोएं. इस उपाय को दिन में 2 बार करें और रात को सोने से पहले करें. 2. एप्पल साइडर विनेगर इससे आप टूटते हुए नाखूनों सो बड़ी आसानी से छुटकारा पा सकते है. इसके लिए एप्पल साइडर विनेगर को पानी में मिलाएं और इसमें नाखूनों को कुछ मिनटों के लिए डुबो कर रखें. इस उपाय को दिन में कई बार करें. इससे नाखुनों में निखार भी काफी आएगा. 3. विटामिन ई के कैप्सूल नाखूनों को मजबूत करने के लिए विटामिन ई के कैप्सूल को तोड़ कर इससे आयल निकाल लें और रात को सोने से पहले इससे अपने नाखूनों की 10 मिनट तक मसाज करें. इसे लगातार 2 से 3 सप्ताह करने से आपके नाखून टूटने बंद हो जाएंगे और इसकी ग्रोथ भी बढ़ेगी. 4. टी ट्री ऑयल टी ट्री ऑयल में विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो नाखूनों को टूटने से बचाता है. इसके लिए तेल को हल्का गर्म करके नाखूनों को 30 मिनट के लिए डुबोएं और फिर हल्के गर्म पानी से इसे धो लें. आपको इसका असर 1 सप्ताह में दिखने लगेगा.
आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में
खबर : चर्चा में
1. राजस्थान में भारतीय सेना ने किया ‘एयर कैवलरी’ कॉन्सेप्ट का परीक्षण
2. बिहार: परीक्षा में प्रवेश से पूर्व कैंची से काटी गयी लड़कियों की समीज के आस्तीन
3. देश के कई राज्यों में आज फिर से आ सकता आंधी-तूफान, 150 लोगों की मौत
4. बीजेपी ने ली चुटकी, तेजप्रताप की शादी में क्यों नहीं पहुंचे सोनिया-राहुल-ममता
5. किसकी जेब में जा रहे हैं पेयजल के करोड़ों रुपये?
6. ट्रेन में महिलाओं के लिए होगी विशेष सुरक्षा, हर बोगी में लगेगा 'पैनिक बटन'
7. इस्लाम नहीं देता बिना जरूरत तस्वीरें खिंचवाने की इजाजत
8. प्रेमिका ने प्रेमी के चेहरे पर फेंका एसिड, ठुकराये जाने से थी खफा
9. शादी के लिए बिल्कुल सही है यह उम्र, रिश्ता होता है मजबूत
10. साप्ताहिक भविष्यफल : 13 मई से 19 मई 2018, किन राशियों के चमकेंगे सितारे
11. राहु से मुसीबत में फंसे व्यक्ति जानें पुराणों और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ उपाय
************************************************************************************

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह info@palpalindia.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।