नर्मदा नदी में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत, वैशाख अमावस्या पर परिवार के साथ स्नान करने आए थे

नर्मदा नदी में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत, वैशाख अमावस्या पर परिवार के साथ स्नान करने आए थे

प्रेषित समय :20:25:16 PM / Wed, May 8th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, नरसिंहपुर। एमपी के नरसिंहपुर में साईखेडा स्थित नर्मदा नदी के सोकलपुर घाट पर नहा रहे पांच बच्चे गहराई में जाकर डूब गए। बच्चों को डूबते देख चीख पुकार मच गई। लोगों ने देखा तो बचाने के लिए पानी में कूद गए। तीन बच्चों को तो बचा लिया गया। वहीं दो बच्चों की गहराई में डूबने से मौत हो गई।
                                      पुलिस के अनुसार ग्राम खुरसीपार से ग्रामीण जन वैसाख माह की अमावस्या पर ट्रैक्टर-ट्राली से नर्मदा नदी के सोकलपुर घाट स्नान करने के लिए आए थे। इस दौरान पांच बच्चे नदी में नहाते हुए मस्ती करने लगे। मस्ती करते करते बच्चे गहराई में जाकर डूबने लगे। जिन्हे देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। कुछ लोगों ने देखा तो बच्चों को बचाने नदी में कूद गए। तीन बच्चों को तो बचा लिया। वहीं दो बच्चे जो सगे भाई बहन थे, उनकी मौत हो गई। बच्चों को मृत हालत में देख माता-पिता फूट-फूटकर रोए। वहीं अन्य लोगों की आंखे भी नम हो गई। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया।
इनकी हुई है मौत-
-हर्षिता गुर्जर उम्र 12 वर्ष
-हर्षित गुर्जर उम्र 10 वर्ष
इन्हे डूबने से बचा लिया गया
-अनु पिता गणेश दीक्षित उम्र 15 वर्ष
-अर्चना पिता प्रेम नारायण गुर्जर उम्र 13 वर्ष
-रामा पिता प्रेम नारायण गुर्जर उम्र 10 वर्ष

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: घर में लगी आग में जिंदा जला 4 वर्षीय मासूम, अस्पताल वाले बोले शव वाहन पुलिस की जिम्मेदारी, पुलिस बोली बाइक से ले जाओ

लोकसभा चुनाव: 11 राज्‍यों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट

Rail News : जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम होंगे डा. मधुर वर्मा विश्वरंजन का मुख्यालय तबादला