भारतीय महिला और पुरुष 4 X 400 मीटर रिले टीमों को मिला ओलंपिक का टिकट

भारतीय महिला और पुरुष 4 X 400 मीटर रिले टीमों को मिला ओलंपिक का टिकट

प्रेषित समय :08:57:34 AM / Tue, May 7th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नासाउ (बहामास). भारतीय महिला और पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीमों ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. रूपल चौधरी, एम आर पूवम्मा, ज्योतिका श्री दांडी और शुभा वेंकटेशन की भारतीय महिला चौकड़ी विश्व एथलेटिक्स रिले में दूसरे दौर की हीट में दूसरे स्थान पर रहकर ओलंपिक का टिकट कटाया. भारतीय चौकड़ी ने 3 मिनट 29.35 सेकंड का समय लिया. जमैका (3:28.54) की टीम हीट में पहले नंबर पर रही.

भारतीय महिला टीम इससे पहले क्वालीफाइंग हीट में 3 मिनट 29.74 सेकंड का समय निकालकर पांचवें स्थान पर रही थी. बाद में भारतीय पुरुष टीम ( मोहम्मद अनस याहया, मोहम्मद अजमल, अरोकिया राजीव और अमोल जैकब) 3 मिनट 3.23 सेकंड दूसरे नंबर पर रही. अमेरिकी चौकड़ी (2:59.95) ने हीट में पहला स्थान हासिल किया.

दूसरे दौर में तीनों हीट से शीर्ष दो टीमों ने 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई किया. पहले दौर में पुरुष टीम रेस पूरी नहीं कर सकी थी क्योंकि दूसरे चरण के धावक राजीव रमेश को मांसपेशी में खिंचाव के कारण बीच में ही बाहर होना पड़ा था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Paris Olympics: बिना तैयारियों के ओलंपिक क्वालिफायर खेलेंगे पहलवान

Paris Olympics: बिना तैयारियों के ओलंपिक क्वालिफायर खेलेंगे पहलवान