IRCTC का ऑफर-फिलहाल हजार रुपये देकर दक्षिण भारत के प्रमुख मंदिरों के करें दर्शन

IRCTC का ऑफर-फिलहाल हजार रुपये देकर दक्षिण भारत के प्रमुख मंदिरों के करें दर्शन

प्रेषित समय :11:54:59 AM / Tue, May 7th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

भारतीय रेलवे गर्मियों की छुट्टियों के लिए दक्षिण भारत के प्रमुख मंदिरों के दर्शन के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. इसके तहत फिलहाल 1000 रुपये के करीब देकर इन मंदिरों के दर्शन किए जा सकते हैं. पैकेज में ट्रेन से सफर, रुकना, नाश्‍ता, लंच और डिनर के साथ लोकल ट्रांसपोर्ट की सुविधा शामिल है. ट्रेन अगले माह उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड और मध्‍य प्रदेश के शहरों से रवाना होगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत” एवं “देखो अपना देश” योजना के अर्न्तगत दक्षिण भारत के प्रमुख मंदिर मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, मदुरै, कन्याकुमारी के दर्शनीलय स्‍थल के लिए पैकेज लांच किया है.

यह यात्रा 11 रात और 12 दिन की होगी, ट्रेन 7 जून को रवाना होगी और 18 जून को वापस आएगी. इसमें एसी सेंकेंड, एसी थर्ड और स्‍लीपर कोच शामिल होंगे.

उत्‍तरखंड और यूपी के इन शहरों चढ़-उतर सकते हैं- योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली जं., प्रतापगढ़, प्रयागराज, मानिकपुर एवं सतना से चढ़ने और उतरने की सुविधा होगी.

इसमे एलटीसी ईएमआई की सुविघा भी उपलब्घ है. ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध 14 सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है. 1079 प्रति व्यक्ति प्रति माह पर ईएमआई उपलब्घ है. इस तरह फिलहाल 1079 रुपये चुका कर यात्रा की जा सकती है और बाद तक ईएमआई का भुगतान किया जा सकता है.

कोच के अनुसार किराया- इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में पैकेज का मूल्य 22250 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 20910 रुपये है. इसमें स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था मिलेगी.

स्टैंडर्ड श्रेणी ( थर्ड एसी क्लास) में ठहरने पर पैकेज का मूल्य 37000 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 35430 रुपये है. इसमें थर्ड एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था मिलेगी.

कम्फर्ट श्रेणी ( सेकेंड एसी क्लास) में ठहरने पर पैकेज का मूल्य 49000 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 47120 रुपये है. इसमें सेकेंड एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था मिलेगी.